Advertisment

IAS Rukmani Riar : 6th में फेल होने वाली रूक्मिणी पहले प्रयास में बनी IAS

छटवी में फेल होने वाली रूकमणी पहले प्रयास में बनी आईएएस rukmini riar a resident of gurdaspur punjab became an ias officer vkj

author-image
deepak
IAS Rukmani Riar : 6th में फेल होने वाली रूक्मिणी पहले प्रयास में बनी IAS

IAS Rukmani Riar : IAS अफसर बनने के लिए कई छत्रा कई सालों तक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करते है। IAS अफसर बनने का सपना देखने वाले छात्र कोचिंग से लेकर कई घंटों तक अपनी पढ़ाई पर के केन्द्रीत रहते है। लेकिन पंजाब की रहने वाली रूकमणी ने बिना कोचिंग किए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल कर IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया है।

Advertisment

कक्षा छठी में फेल हुई थी रूकमणी

पंजाब के गुरूदासपुर की रहने वाली रूक्मिणी रियार बचपन से पढ़ाई में कुछ ठीक नहीं थी। एक बार वह कक्षा छठी में फेल हो गई थी। जब रूक्मिणी कक्षा छठी में फेल हुई थी, तब वह अपने परिवार और शिक्षाकों के सामने नहीं जा सकी थी। वह काफी तनाव में आ गई और डिप्रेशन का शिकार हो गई। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने आप को टेंशन से बाहर निकाला और आज वह आईएएस बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा बनी।

गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है रूक्मिणी

रुक्मिणी रियार की शुरूआती शिक्षा पंजाब के गुरूदासपुर से हुई थी। इसके बाद उन्होनें डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल भेजा गया। रूक्मिणी रियार ने कक्षा 12वीं के बाद अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी। ग्रेजुएशन करने के बाद वह मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट से मास्टर्स की डिग्री हासिल जिसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद रुक्मिणी ने कई गैर सरकारी संगठनों में इंटर्नशिप की। इस दौरान ही रुक्मिणी ने कई गरीब बस्तियों में लोगों की मदद की, तभी उनके मन में सिविल सर्विस की तैयारी करने का ख्याल आया।

पहले प्रयास में हासिल किया दूसरा स्थान

इंटर्नशिप के बाद रुक्मिणी रियार ने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू की और कड़ी मेहनत से पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। खास बात रही कि उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए किसी तरह की कोचिंग ज्वाइन नहीं की और सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया। रुक्मिणी ने साल 2011 में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया। रूक्मिणी के अनुसार उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कक्षा 6वीं से 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी की। इसके साथ ही इंटरव्यू की तैयारी के लिए वह रोजाना अखबार और मैग्जीन पढ़ती थीं।

Advertisment
IAS officer UPSC Exam success story IAS Officer Rukmani Riar IAS Officer Success Story ias rukmani riar biography IAS Success Story ias topper rukmani riar interview meet rukmani riar ias Rukmani Riar Rukmani Riar Failed In Class 6 Rukmani Riar IAS rukmani riar ias batch rukmani riar ias current posting rukmani riar ias date of birth rukmani riar ias husband name rukmani riar ias instagram rukmani riar ias marksheet rukmani riar ias marriage Rukmani Riar IAS Officer rukmani riar ias posting rukmani riar ias rank rukmani riar ias speech rukmani riar ias story rukmani riar ias strategy rukmani riar ias topper Rukmani Riar Success Story Success Story Rukmani Riar UPSC Civil Service Exam Upsc Cse UPSC Topper UPSC Topper Success Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें