/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ruk-Jana-Nahi-Exam.webp)
हाइलाइट्स
एमपी बोर्ड की परीक्षा में 5.60 लाख से अधिक स्टूडेंट फेल
10वीं कक्षा में 3 लाख 58 हजार 640 स्टूडेंट नहीं हुए पास
12वीं कक्षा में 2 लाख 2 हजार 142 स्टूडेंट नहीं हुए पास
Ruk Jana Nahi Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल 2024 को 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 5.60 लाख स्टूडेंट फेल हुए हैं।
पर ये स्टूडेंट निराश न हो। इन्हें बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए दोबारा मौका मिल रहा है।
10वीं-12वीं के इतने स्टूडेंट हुए हैं फेल
इस साल एमपी बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षा में 5 लाख 60 हजार 782 स्टूडेंट फेल हुए हैं।
इनमें 10वीं कक्षा में 3 लाख 58 हजार 640 और 12वीं कक्षा में 2 लाख 2 हजार 142 स्टूडेंट शामिल है।
इस योजना का मिलेगा लाभ
ऐसे स्टूडेंट जो एमपी बोर्ड एग्जाम में पास नहीं (MP Board Result 2024) हो पाए हैं, उन्हें रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत दोबारा मौका दिया जाएगा।
12वीं में एक से अधिक विषय और 10वीं में दो से अधिक विषयों में फेल हुए स्टूडेंट इस योजना के लिए पात्र होंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1783421323294724293
आवेदन करने की ये तारीख न चूकें
पात्र स्टूडेंट 5 मई तक हर हाल में रुक जाना नहीं (Ruk Jana Nahi Exam) योजनांतर्गत आवेदन कर दें।
स्टूडेंट एमपी आनलाइन कियोक्स के माध्यम से या स्वयं निर्धारित शुल्क जमा कर आनलाइन माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।
इस तारीख को होगा परीक्षा का आयोजन
रुक जाना नहीं (Ruk Jana Nahi Exam Date) योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 20 मई से किया जाएगा।
इससे पूर्व 10 मई से 18 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा में पेपर एमपी बोर्ड के कोर्स के अनुसार ही होंगे।
ओपन बोर्ड की मिलेगी मार्कशीट
रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojna) के अंतर्गत परीक्षा देने वाले स्टूडेंट को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी ओपन बोर्ड की मिलेगी।
परीक्षा सिर्फ उन विषयों की ही देनी होगी जिनमें फेल हुए हैं। मार्कशीट में पास हुए विषयों के अंक जुड़ जाएंगे।
संबंधित खबर: वादा कर भूली सरकार: MP के 40 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को 100% वेतन का इंतजार, खाते में हर महीने इतनी कम आ रही राशि
दिसंबर में मिलेगा एक और मौका
किसी कारण से यदि स्टूडेंट मई की परीक्षा (Ruk Jana Nahi Exam) में भी पास नहीं होते हैं, तो उन्हें दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा में एक और मौका दिया जाएगा।
11वीं कक्षा में नियमित प्रवेश की ये शर्त
रुक जाना नहीं (Ruk Jana Nahi Exam) योजना में मई की परीक्षा में जो स्टूडेंट पास हो जाएंगे, सिर्फ वे ही 11वीं कक्षा में नियमित प्रवेश ले सकेंगे।
जो स्टूडेंट दिसंबर की परीक्षा में पास होंगे, वे अगले साल 2026 में ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आ लौट चलें योजनांतर्गत 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे।
ये हैं महत्वपूर्ण लिंक और नंबर
परीक्षा के प्रवेश पत्र https://mpsos.mponline.gov.in/ एवं https://www.mpsos.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा की समय सारणी अंकित होगी।
किसी भी तरह की समस्या होने पर एमपी आनलाइन के हेल्पलाइन नंबर 0755 6720200 पर संपर्क करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें