हाइलाइट्स
-
देवास माता की टेकरी विवाद
-
बीजेपी विधायक के बेटे रुद्राक्ष का सरेंडर
-
9 के खिलाफ केस, 5 का सरेंडर
Rudraksh Shukla Surrender: देवास में माता की टेकरी पर हुए विवाद के बाद बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला समेत 5 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। जमानत मिलने के बाद वे माता की टेकरी मंदिर पहुंचे और पुजारी को माला पहनाकर हंसकर माफी मांगी।
पुजारी के बेटे से मारपीट के मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है। सिटी कोतवाली थाने में 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रुद्राक्ष शुक्ला पर गैर-जमानती धाराएं लगी हैं।
रुद्राक्ष शुक्ला समेत 9 आरोपियों के खिलाफ केस
सोमवार देर रात सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने रुद्राक्ष समेत 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपियों में इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार, देवास के जीतू रघुवंशी, प्रशांत और सचिन शामिल हैं।
पुजारी परिवार ने पहले रुद्राक्ष पर लगाए थे आरोप
शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी के परिवार ने विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के नाम का जिक्र करके मारपीट के आरोप लगाए थे।

पुजारी परिवार ने बदला बयान
पूरे मामले में अब पुजारी परिवार ने बयान बदल दिया था। नाथ पुजारी परिवार के मुखिया अशोकनाथ नाथ ने साफ कहा था कि हमलावर जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि रात को आए काफिले में रुद्राक्ष शुक्ला भी थे, लेकिन उन्होंने न पट खुलवाने की मांग की और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।
‘जीतू रघुवंशी ने की बदसलूकी’
पुजारी अशोकनाथ ने बताया था कि बीजेपी विधायक के बेटे के साथ आए जीतू रघुवंशी ने ही मेरे बेटे के कान पकड़े और बदसलूकी की थी। हमने उसी दिन शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई कराई थी। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम अनशन पर बैठ जाते। उन्होंने कहा कि हम इंदौर मठ के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हमारे ऊपर कोई राजनीतिक या सामाजिक दबाव नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: MP की बहनों को कल मिलेगी खुशखबरी: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त होगी जारी, जानें किसको नहीं मिलेंगे 1250 रुपये
आधी रात को पहुंचा था विधायक के बेटे का काफिला
इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 30-30 साथियों के साथ माता की टेकरी पहुंचे थे। मंदिर के पट खुलवाने की मांग की थी। रुद्राक्ष शुक्ला के बेटे के दोस्त जीतू रघुवंशी ने पुजारी के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई थी।
मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग के बड़े फैसले: लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी, किसानों की आय बढ़ाने अन्नदाता मिशन को मंजूरी
MP Cabinet Meeting Decisions: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। सीएम मोहन यादव की अगुवाई में कैबिनेट ने कई बड़े फैसले हुए। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। ये जारी रहेगी। वहीं सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अहम फैसलों की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…