Advertisment

Rudraksh Mahotsav Kubereshwar Dham: कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से होगी शिव महापुराण कथा, 3 मार्च तक डायवर्ट रहेगा रूट

Rudraksh Mahotsav Kubereshwar Dham 2025: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।

author-image
Kushagra valuskar
Rudraksh Mahotsav Kubereshwar Dham: कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से होगी शिव महापुराण कथा, 3 मार्च तक डायवर्ट रहेगा रूट

Rudraksh Mahotsav Kubereshwar Dham 2025: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस महोत्सव के दौरान बिठ्लेश सेवा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसका वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे।

Advertisment

प्रशासन ने की व्यवस्थाओं की तैयारी

कलेक्टर बालागुरू के. ने लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। मंदिर क्षेत्र में व्यवस्थित सेक्टर बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश-निकास मार्ग, बैठने की व्यवस्था और एलईडी स्क्रीन के साथ होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा।

पार्किंग और यातायात व्यवस्था

पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए समतल भूमि तैयार की जाएगी और रोड से पार्किंग तक स्लोप बनाया जाएगा। सभी पार्किंग स्थलों पर पीए सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, टेंट, कुर्सियां और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

publive-image

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डोम टेंट की गुणवत्ता और मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मार्ग व्यवस्था के लिए लगभग 500 बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। मुख्य मार्ग पर पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए बीआरटीएस की तर्ज पर अलग-अलग कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिन्हें बैरिकेड्स और बल्लियों से अलग किया जाएगा।

Advertisment

ट्रैफिक रूट में बदलाव

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा शुरू होगी, जो 3 मार्च तक चलेगी। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए 25 फरवरी से 3 मार्च तक भोपाल-सीहोर प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है।

कथा के दौरान भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर केवल कुबेरेश्वर जाने वाली गाड़ियों को ही अनुमति होगी। यातायात सुगम बनाए रखने के लिए भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने-जाने वाले वाहनों और यात्री बसों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

publive-image

भारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था

भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर, तूमड़ा दोराहा जोड़ होते हुए जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।

Advertisment

छोटे वाहनों और यात्री बसों के लिए अलग मार्ग

भोपाल से सीधे आष्टा, देवास-इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर की ओर जाएंगे। इंदौर से भोपाल-सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर-भोपाल जा सकेंगे।

कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही सीधे हाईवे से जाने की अनुमति

केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही सीधे हाईवे से जाने की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहनों को डायवर्जन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

भोपाल संभाग कमिश्नर संजीव सिंह ने भी कथा एवं मार्ग को लेकर भोपाल और सीहोर के कलेक्टर से चर्चा की। इसके बाद मार्ग को परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया। पुलिस को सारे इंतजाम करने को कहा गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP हाईकोर्ट के फैसले से UPSC अभ्यर्थियों को भी राहत, अब EWS को मिलेगी आयु सीमा में छूट और इतने अटेम्प्ट

PM मोदी के आगमन की तैयारियां शुरू: बागेश्वर धाम में मुख्यमंत्री ने की कैंसर अस्पताल के शिलान्यास की समीक्षा

pandit pradeep mishra kubereshwar dham Rudraksh Mahotsav Shiv Mahapuran Katha Bhopal Sehore Traffic Arrangements Traffic Diversion Bhopal Indore Rudraksh Mahotsav at Kubereshwar Dham 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें