Advertisment

बिलासपुर में चर्च के शुभारंभ पर बवाल: उद्घाटन कार्यक्रम का हिंदू संगठनों के किया विरोध, आयोजन रद्द; भारी पुलिस तैनात

CG Bilaspur Church Protest: बिलासपुर में चर्च के शुभारंभ पर बवाल, कार्यक्रम का हिंदू संगठनों के किया विरोध, आयोजन रद्द; भारी पुलिस तैनात

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bilaspur Church Protest

CG Bilaspur Church Protest

CG Bilaspur Church Protest: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला गर्माया हुआ है। इसी बीच बिलासपुर जिले की धर्म नगरी रतनपुर में चर्च का शुभारंभ होने वाला था। इसके उद्घाटन को लेकर 5 नवंबर दिन मंगलवार को बवाल मच गया। हिंदू संगठनों ने चर्च को लेकर जमकर विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया।

Advertisment

हिंदू संगठनों की यहां चर्च स्‍थल पर हनुमान चालीसा (CG Bilaspur Church Protest ) पाठ करने की मांग कर अड़े हुए थे। वहीं विरोध को देखते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम निरस्‍त कर दिया। विरोध को बढ़ता देख यहां तनाव जैसे माहौल की स्थिति को देखते हुए भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रार्थना घर के नाम पर चर्च का निर्माण

Bilaspur Church Protest

जानकारी मिली है कि रतनपुर बंगलाभाठा गांव में आदिवासी समुदाय (CG Bilaspur Church Protest ) प्रार्थना घर के नाम से चर्च का निर्माण कराया। यह निर्माण क्रिश्चयन समुदाय के लोगों ने कराया है। इस चर्च के शुभारंभ के उपलक्ष्‍य में आज मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस प्रार्थना सभा घर के समर्पण यानी उद्घाटन कार्यक्रम में बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सुषमा कुमार व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी शिरकत करने वाले थे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर में युवक की रंगदारी: कियोस्‍क सेंटर पर रुपए निकलाने गए लोगों पर फायरिंग, 1 महिला की मौत, दो गंभीर

Advertisment

विरोध के बाद कार्यक्रम किया गया रद्द

Chhattisgarh Bilaspur Church Protest

रतनपुर में चर्च (CG Bilaspur Church Protest ) शुरू किए जाने की भनक जब हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। वहीं बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में विरोध जताने की घोषणा की। इसी के साथ ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता व नेतागण एकत्रित होने लगे। इसके बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को निरस्‍त कर दिया।

भारी पुलिस बल किया तैनात

रतनपुर में तनाव न बढ़े और बवाल को कंट्रोल (CG Bilaspur Church Protest ) करने के लिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस अधिकारियों ने आयोजनकर्ताओं और हिंदू संगठनों से चर्चा कर समझाइश दी। इधर हिंदू संगठन के नेता हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े रहे। हिंदू संगठनों की हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग है। इस पर पुलिस अधिकारी उन्‍हें समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली महिला बॉक्सर निकली पुरुष!

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG Bilaspur Church protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें