Advertisment

Bihar: गृह मंत्री के दौरे से पहले बिहार में बवाल, दो गुटों में भारी पथराव

Bihar: गृह मंत्री के दौरे से पहले बिहार में बवाल, दो गुटों में भारी पथराव Bihar: Ruckus in Bihar before Home Minister's visit, heavy stone pelting between two groups

author-image
Bansal News
Bihar: गृह मंत्री के दौरे से पहले बिहार में बवाल, दो गुटों में भारी पथराव

Bihar: बिहार के सासाराम से दिल को दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सासराम में आज दो समूहों के बीच झड़प हो गई। भारी तादाद में लोग आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में पथराव के बाद कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई।

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की खबर इसलिए है क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह के सम्राट अशोक की जयंती समारोह के लिए भाजपा के एक समारोह में भाग लेने के लिए उसी स्थान पर जाने से कुछ दिन पहले ही यह घटना हुई है।

दरअसल, रामनवमी का जुलूस निकालने को लेकर बीते गुरूवार से ही तनाव चल रहा था। जो शुक्रवार की दोपहर तक, तनाव पूरी तरह से हिंसा में बदल गया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरों से हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

publive-image

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सासाराम में हुए बवाल की हैं। घटनास्थल के वीडियो में हाथों में लकड़ी के डंडे लिए कुछ लोगों को हंगामा करते देखा जा सकता है। सड़कें पत्थरों से अटी पड़ी थीं, कुछ लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया था क्योंकि वे मारे गए थे। कुछ घरों में आग लगने की भी खबर है।

Advertisment
bjp Bihar amit shah bihar visit ram navami Sasaram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें