Advertisment

Rubina Dilaik Pregnant: जल्द मां बनने वाली छोटी बहू एक्ट्रेस रूबीना, लाइमलाइट से है दूर

एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के घर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है जहां पर एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंट है जो संभवत: जनवरी 2024 की शुरुआत में बच्चे को जन्म देने वाली है।

author-image
Bansal News
Rubina Dilaik Pregnant: जल्द मां बनने वाली छोटी बहू एक्ट्रेस रूबीना, लाइमलाइट से है दूर

Rubina Dilaik Pregnant: टीवी दुनिया की छोटी बहू कही जाने वाली एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के घर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है जहां पर एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंट है जो संभवत: जनवरी 2024 की शुरुआत में बच्चे को जन्म देने वाली है। इसे लेकर फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Advertisment

प्रेग्नेंसी को लाइमलाइट से रखना चाहती है दूर

आपको बताते चलें, जहां पर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी को चार महीने बीत चुके हैं, वहीं अगले साल की शुरुआत में उनकी डिलीवरी होनी है। बरहाल कपल अपनी इस खुशी को लाइम लाइट से दूर रखना चाहते है। इन दिनों अपनी लाइफ के इस नए फेज को इंजॉय कर रही हैं।

लाइमलाइट से दूर रहने के लिए ही रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला एक लॉन्ग वेकेशन पर यूएस गए हैं, जहां दोनों अच्छा वक्त बिता रहा हैं। हाल ही तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेली बंप नजर आया था जहां से उनके प्रेग्नेंट होने की चर्चा तेज हुई है।

Image

शादी के 5 साल बाद गूजेंगी नन्हे मेहमान की किलकारी

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने एक्टर अभिनव शुक्ला से साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आईं थी। हालांकि, फिर दोनों बिग बॉस सीजन 14 में साथ नजर आए थे।

Advertisment

इसे लेकर शो के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि कुछ बातों के कारण उनमें और अभिनव में मनमुटाव था, दोनों तलाक भी लेना चाहते थे। लेकिन अब दोनों ही साथ-साथ खुशी-खुशी जीवन बिताना चाहते है।

ये भी पढ़ें 

Aaj ka Rashifal: आज इन राशियों का भाग्य है प्रबल, मिलेंगे अच्छे और शुभ संकेत, जानें अपना आज का राशिफल

Aditya l1 Solar Mission: ‘आदित्य-एल1’ की आज से उलटी गिनती शुरू, इसरो प्रमुख ने कहा… प्रक्षेपण के लिए तैयार है रॉकेट और सैटेलाइट

One Nation One Election Bill: केंद्र सरकार ने बनाई कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को सौंपी अध्यक्षता

Kajari Teej 2023: कजरी तीज 2 सितंबर को, जानें क्यों होती है भुजरियों की पूजा, कैसे बनती हैं कजरी

World’s Biggest Rakhi: MP में बन रही है 1000 फ़ीट की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक हो सकती है शामिल

rubina dilaik,rubina dilaik pregnant,abhinav shukla,rubina dilaik husband,rubina dilaik shows,rubina dilaik abhinav shukla

rubina dilaik abhinav shukla rubina dilaik abhinav shukla rubina dilaik husband rubina dilaik pregnant rubina dilaik shows
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें