Advertisment

RTO Officer vs Truck Driver Fight: ट्रक चालक ने RTO अधिकारी की चप्पल से की पिटाई, आड़ा कर लगाया ट्रक, जाम किया हाईवे

RTO Officer vs Truck Driver Fight मंडला में आरटीओ अफसर और ट्रक ड्राइवर के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। ड्राइवर ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अफसर को चप्पल से पीटा, जिससे NH-30 पर 3 घंटे तक जाम लगा। पूरी घटना जानें।"

author-image
Ashi sharma
RTO Officer vs Truck Driver Fight

RTO Officer vs Truck Driver Fight

RTO Officer vs Truck Driver Fight: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में रविवार को नेशनल हाईवे-30 पर एक ट्रक ड्राइवर और आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी अधिकारी के बीच जमकर मारपीट हुई।

Advertisment

घटना छत्तीसगढ़ सीमा के पास मोतीनाला-पाण्डुतला क्षेत्र के जोगी मंडी घाट में हुई। ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ स्टाफ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया।

चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल

घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरटीओ अधिकारी ने पहले ड्राइवर को डंडे से मारा।

जिसके जवाब में ड्राइवर ने अपनी चप्पल उठाकर अफसर की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरटीओ स्टाफ ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Weather Update: MP में 15 जून से पहले ही पहुंच जाएगा मानसून, 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

ट्रैफिक अस्त-व्यस्त, 50 गाड़ियां फंसीं

नाराज ट्रक ड्राइवर ने अपना वाहन हाईवे के बीचोंबीच आड़ा खड़ा कर दिया, जिससे NH-30 पर भारी जाम लग गया। करीब 3 घंटे तक ट्रैफिक अस्त-व्यस्त रहा और लगभग 500 वाहन फंसे रहे। पुलिस के आने के बाद ही ड्राइवर ने ट्रक हटाया।

दोनो पक्षों में कराया समझौता

मंडला पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी हेमंत बावरिया के अनुसार, दोनों पक्षों में बातचीत कर समझौता कराया गया। किसी ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, आरटीओ अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने सवाल खड़े किए हैं।

Advertisment

सड़क यातायात प्रभावित

इस घटना के कारण एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने आरटीओ विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए लगेंगे शिविर, किसानों की मदद के लिए हर जिले में जाएंगे कृषि वैज्ञानिक

Viral Video वायरल वीडियो MP Police News मंडला आरटीओ हिंसा ट्रक ड्राइवर ने अफसर को पीटा NH-30 ट्रैफिक जाम आरटीओ अवैध वसूली MP पुलिस न्यूज Mandla RTO fight truck driver beats officer NH-30 traffic jam RTO corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें