18 अप्रैल को 14 घंटे बंद रहेगी ये सुविधा, नहीं कर पाएंगे रूपये ट्रांसफर

RTGS facility: अगर आप भी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) के जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको बता दें कि 18 अप्रैल रविवार को यह सुविधा कुल 14 घंटे के लिए बंद रहेगी। आरबीआई (RBI) के अनुसार टेक्निकल अपग्रेडेशन के कारण RTGS की सुविधा 18 अप्रैल को रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान NEFT की सुविधा चालू रहेगी।
ज्यादा लेन-देन के लिए RTGS
RTGS सिस्टम का इस्तेमाल 2 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है। वहीं अगर आप दो लाख रुपए तक का लेन-देन करते हैं तो आप NEFT का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि RTGS से पैसा ट्रांसफर करने पर आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है।
देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने जुलाई 2019 से NEFT व RTGS के माध्यम से किये जाने वाले लेन-देन पर चार्ज लेना बंद कर दिया।
पिछले साल से 24 घंटे के लिए शुरू हुई RTGS की सुविधा
RTGS की शुरुआत 26 मार्च 2006 में की गई थी। लेकिन इसे पिछले साल से 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध करा दिया था। इससे पहले ये सुविधा बैंक टाइमिंग के दौरान मिलती थी।