RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया जोरों पर है। 2025-26 सत्र के लिए अब तक प्रथम चरण में 1,04,317 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसके बाद 1 और 2 मई को कंप्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से स्कूलों में सीटों का आवंटन किया जाएगा।
प्रदेशभर में 6,732 स्कूल, 51,978 सीटें
शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के 6,732 निजी स्कूलों में इस बार 51,978 सीटें आरटीई के तहत आरक्षित की गई हैं। हालांकि, बीते वर्ष की तरह इस बार भी सीटें खाली रहने की स्थिति बन रही है। पिछले सत्र में 1.22 लाख आवेदन आने के बावजूद 8,000 से अधिक सीटें खाली रह गई थीं, जिसमें रायपुर जैसे बड़े जिलों में भी हजारों सीटें नहीं भर पाईं।
पांच मई तक किए जा सकेंगे आवेदन
प्रदेश (RTE Admission 2025) के 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और 348 हिंदी माध्यम स्कूलों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन 5 मई तक किए जा सकेंगे और लॉटरी के माध्यम से सीटें 6 से 10 मई के बीच आवंटित की जाएंगी।
महतारी दुलार योजना में अनाथ बच्चों को प्राथमिकता
महतारी दुलार योजना के तहत कोविड-19 में माता-पिता खो चुके बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आवेदन के साथ सीएमएचओ द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही BPL और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके लिए प्रमाणिक आय प्रमाण पत्र जरूरी है।
25% सीटों पर RTE के तहत लॉटरी से मिलेगा प्रवेश
निजी स्कूलों में कुल रिक्त सीटों का 25% हिस्सा आरटीई के तहत आरक्षित है। पात्रता रखने वाले आवेदकों की संख्या अधिक होने पर कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से चयन किया जाएगा। इससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण: जांजगीर में दो महिलाएं समेत 4 गिरफ्तार, इंदौर से जुड़े तार
सीटें खाली रहने पर जून से शुरू होगा दूसरा चरण
यदि प्रथम चरण के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो 2 जून से 16 जून के बीच स्कूलों का पुनः पंजीयन होगा। इसके बाद 20 जून से 30 जून तक द्वितीय चरण के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। 1 जुलाई से 8 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी और 14 से 15 जुलाई के बीच लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Korba News: एक्सिस बैंक पर नगर निगम का बड़ा आरोप, अधिकारियों ने 79 लाख रुपये के गबन की FIR कराई दर्ज