Advertisment

RT-PCR Test Mandatory: 1 जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना होगा अनिवार्य ! चीन-हांगकांग के यात्रियों की नो एंट्री

author-image
Bansal News
RT-PCR Test Mandatory: 1 जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना होगा अनिवार्य ! चीन-हांगकांग के यात्रियों की नो एंट्री

नई दिल्ली।  चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए एक जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

य़ात्रा से पहले शेयर करनी होगी निगेटिव रिपोर्ट

मांडविया ने कहा कि ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साझा करनी होगी। उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी। मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है। कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

भारत कोरोना अपडेट

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई।

latest india news latest odisha news india today latest news today mandatory latest odia news rt pcr test mandatory for delhi corona tests covid tests india today latest mandatory rt-pcr mandatory rt-pcr test mandatory rt-pcr test for arrivals from china rt pcr test mandatory rt pcr test mandatory for maharashtra rt-pcr mandatory rt-pcr test mandatory for passengers rt-pcr test report mandatory rtpcr test mandatory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें