/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/05-11-1.jpg)
रायपुर/जशपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सोमवरा को भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनिति भी गरमा गई है। यहां पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा है कि उनका स्वागत है, लेकिन सामाजिक सौहार्द ना बिगाड़े। बीजेपी और आरएसएस का हिडन एजेंडा होता है कि फूट डालो और राज करो। वहीं कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी, तब से लगातार कांग्रेस भयभीत है। कांग्रेस पूरे देश में राज करती थी अब तो 2 प्रदेश में बची है। बता दें कि छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन भागवत जशपुर में कड़ी सुरक्षा घेरे में पहुंचे हैं। मंगलवार 15 नवंबर 2022 को वे अम्बिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन व सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें