बेंगलुरु,19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यहां 19-20 मार्च को होगा जिस दौरान संगठन के शीर्ष कार्यकारी -सरकार्यवाह (महासचिव)- का चुनाव होने की संभावना है।
आरएसएस कर्नाटक के मीडिया प्रभारी ई एस प्रदीप ने मंगलवार को बताया कि यह बैठक इस बार नागपुर में होने की संभावना थी लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के उपचाररत मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उसका स्थान बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया।
प्रदीप ने बताया कि महामारी के चलते इस साल बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों की संख्या घटा दी गयी है और करीब 500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी तथा दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. मनमोहन वैद्य, डॉ. कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सी आर मुकुंद और अन्य इस बैठक में भाग लेंगे।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
माधव