Advertisment

यूपी चुनाव से पहले युवाओं को जोड़ेगा RSS: मोहन भागवत का सामाजिक समरसता पर फोकस, 'हर घर दस्तक अभियान' पर चर्चा

MP News: यूपी चुनाव से पहले युवाओं को जोड़ेगा RSS, मोहन भागवत का सामाजिक समरसता पर भी फोकस, 'हर घर दस्तक अभियान' पर चर्चा

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संगठन प्रचारकों का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। इसमें संघ का पूरा फोकस यूपी विधानसभा चुनाव पर है। हालांकि, यूपी में विधानसभा चुनाव दो साल बाद होना है, लेकिन संघ अभी से इस अभियान में जुट गया है। प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन (रविवार) को चुनाव समेत युवा शक्ति और घर-घर तक पहुंच बनाने के लिए 'हर घर दस्तक' अभियान पर विस्तार से मंथन हुआ। इस दौरान प्रचारकों ने सामाजिक समरसता का माहौल घर-घर तक पहुंचाने पर जोर (MP News) दिया।

Advertisment

आरएसएस ने प्रचारकों को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसने कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ा जाए। जिससे समय आने पर उनको सकारात्मक कार्यों में लगाया जा सके।

भागवत ने दिया सामाजिक समरसता पर जोर

पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को विपक्षी गठबंधन जबरदस्त झटका दिया था। 2027 में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इसीलिए संघ ने सामाजिक पहलुओं के साथ राजनीतिक पहलुओं पर हर एंगल से चर्चा की। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने सभी प्रचारकों के विचार भी जाने, साथ ही सामाजिक समरसता पर जोर (MP News) दिया।

प्रचारकों को युवाओं से संपर्क करने की जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रचारक वर्ग के सत्र की शुरुआत भारत माता की पूजा के साथ हुई। इसके बाद सभी प्रचारकों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर जोर दिया। चर्चा में प्रचारकों से यूपी में आगामी समय में राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर विचार मांगे गए थे।

Advertisment

अंत में सभी प्रचारकों को युवा शक्ति को ज्यादा से ज्यादा अपने विचारों से परिचित कराने और उनसे संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ ने 2012 में जॉइन आरएसएस (join rss वेबसाइट के जरिए) शुरू किया था। बताते हैं, इसके तहत ऑनलाइन हर साल एक से सवा लाख युवा संघ के साथ अलग-अलग गतिविधियों में जुड़ रहे हैं। इस साल भी जून के अंत तक 66 हजार 529 लोगों ने संपर्क कर संघ से जुड़ने की इच्छा जताई (MP News) थी।

RSS का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान

कार्यक्रम में सबसे बड़ा मुद्दा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता का है। शुक्रवार को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन के सभी 11 क्षेत्र और 46 प्रांत प्रचारकों को संघ के एजेंडे को निचले स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यहां बता दें संघ का एजेंडा-पंच परिवर्तनों के द्वारा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता लाने के प्रयास (MP News) है।

साथ ही सभी पदाधिकारियों से संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस दौरान समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच संघ के कार्यों और आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: गुना में 6 महीने की मासूम का किडनेप: दादा की गोद से छीना, 14 लाख की मांगी थी फिरौती, 4 घंटे में पुलिस ने छुड़ाया

प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग 4 नवंबर तक

ग्वालियर के केदारपुर धाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। इसमें आरएसएस के 31 संगठनों के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं। इसमें वही कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं, जो सामाजिक जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय (MP News) हैं।

ये भी पढ़ें: सीमेंट व्यापारी के घर घूसे 10 नकाबपोश: पति पत्नी के साथ की मारपीट, गहने और 1 लाख रुपए लेकर फरार, कॉलोनी से 6 बाइक की पार

Advertisment
MP news madhya pradesh news Gwalior News rss आरएसएस एमपी न्यूज Mohan Bhagwat ग्वालियर न्यूज़ har ghar dastak abhiyan मध्यप्रदेश समाचार मोहन भागवत RSS training class training class in Gwalior social harmony आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग ग्वालियर में प्रशिक्षण वर्ग सामाजिक समरसता हर घर दस्तक अभियान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें