Indresh Kumar Statement: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बयान से RSS ने किनारा कर लिया है। संघ के सूत्रों का कहना है कि इंद्रेश कुमार का बयान RSS का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है। ये उनकी निजी राय है। इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की वजह अहंकार बताया था। उन्होंने बिना नाम लिए कहा था भगवान राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी, इसलिए 241 पर सिमट गई।
इंद्रेश कुमार ने क्या कहा था ?
इंद्रेश कुमार ने कहा था कि इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है। ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए। शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा। इंद्रेश ने आगे कहा कि ये राम जी की ही कृपा थी कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग राम जी कृपा को नहीं समझ पाए। शायद इसलिए जो शक्ति भाजपा को इस चुनाव में मिलनी चाहिए थी, वो राम जी ने अहंकार के कारण रोक दी।
इंद्रेश कुमार का विपक्ष पर भी निशाना
इंद्रेश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आश्चर्य है कि भगवान राम के विरोधी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। बेशक नंबर एक पर नहीं आ पाए, लेकिन नंबर दो पर बेहतर प्रदर्शन के साथ अपनी जगह मजबूत करने में सफल हुए। इसलिए हम सभी को एक बात समझ लेनी चाहिए कि प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, बल्कि बड़ा ही सत्य है। प्रभु की लीला अपरंपार है, जिसे इंसानी दिमाग नहीं समझ सकता. जिस पार्टी ने भगवान राम की भक्ति की उसे बेशक 241 सीट ही मिली, लेकिन वो सरकार बनाने में सफल हुई और जिन लोगों ने भक्ति नहीं की, वो अच्छा करने में सफल तो हुए, लेकिन सरकार बनाने से चूक गए।
ये खबर भी पढ़ें: अब भी फ्री में अपडेट हो सकेगा आधार कार्ड, UIDAI ने इतने समय के लिए बढ़ाई डेट
RSS का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इंद्रेश कुमार के बयान से सीधे किनारा कर लिया है। संघ के सूत्रों का कहना है कि इंद्रेश कुमार का बयान RSS का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है। ये उनकी निजी राय है। अब इंद्रेश कुमार बीजेपी को लेकर दिए बयान पर अलग पड़ गए हैं।