Advertisment

योगी के बयान को RSS का समर्थन: सरकार्यवाह होसबोले ने कहा- हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगी तो बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है

RSS Support Yogi Statement: राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का समर्थन किया है।

author-image
Rahul Garhwal
RSS Support Yogi Statement Dattatreya Hosabale CM Yogi Adityanath mathura hindi news

RSS Support Yogi Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का साथ मिल गया है। RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मथुरा में कहा कि हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगी तो आजकल की भाषा में बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है।

Advertisment

'आगाह करना जरूरी'

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए है। वो सबको सुख प्रदान करेगी। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं। आगाह करना जरूरी है।

'हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं'

संघ और बीजेपी में खींचतान के सवाल पर दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हम सार्वजनिक संगठन हैं। हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं। हम बीजेपी, कांग्रेस, उद्योगपति सभी लोगों से मिलते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में नफरत न हो।

[caption id="attachment_687984" align="alignnone" width="794"]rss सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले[/caption]

Advertisment

'हिंदू समाज अपनी रक्षा करे और संगठित रहे'

RSS के सरकार्यवाह होसबोले ने कहा कि कई जगहों से धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। दुर्गा पूजा-गणेश विसर्जन के समय हमले भी हुए। हिंदू समाज अपनी रक्षा करे और संगठित होकर रहे। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड होने पर 1000 स्वयंसेवक सेवा के लिए उतरे। हिंदू-मुस्लिम सबकी समान रूप से मदद की। मुस्लिम लोगों की मृत्यु हुई तो उनकी मान्यताओं के अनुसार स्वयंसेवकों ने उनका अंतिम संस्कार किया।

सीएम योगी ने पहली बार कब कहा था- बंटेंगे तो कटेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार इसी साल 27 अगस्त को आगरा में कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए, बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।

पीएम मोदी ने भी किया था योगी का समर्थन

5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे और वाशिम में जनसभा में कहा था कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति: छात्रों को दिया गोल्ड मेडल, राज्यपाल और सीएम साय भी रहे मौजूद

दत्तात्रेय ने की 5 परिवर्तन की अपील

RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पंच परिवर्तन का जिक्र किया। पहला कुटुंब प्रबोधन, दूसरा सामाजिक समरसता, तीसरा पर्यावरण संरक्षण, चौथा स्वदेशी जीवन शैली और पांचवां नागरिक कर्तव्य। इन 5 बातों की आदत अपने जीवन में डालनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में अनोखा मामला: ससुर की जासूसी करने दामाद बुर्का पहनकर पहुंचा, 3 साथियों के साथ जासूसी करने पहुंचा

Advertisment
cm yogi adityanath CM Yogi सीएम योगी Rashtriya Swayamsevak Sangh सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी का बयान CM Yogi statement CM Yogi statement regarding Hindu unity RSS support to CM Yogi statement Dattatreya Hosabale supported Yogi statement Dattatreya Hosabale सीएम योगी का बयान बंटेंगे तो कटेंगे हिंदू एकता को लेकर सीएम योगी का बयान सीएम योगी के बयान को RSS का समर्थन दत्तात्रेय होसबोले ने किया योगी के बयान का समर्थन दत्तात्रेय होसबोले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें