Advertisment

RSS Annual Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा 15-17 मार्च को नागपुर में, अगले साल की कार्य योजना होगी तय

RSS Annual Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा 15-17 मार्च को नागपुर में, अगले साल की कार्य योजना होगी तय

author-image
Sanjeet Kumar
RSS Annual Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा 15-17 मार्च को नागपुर में, अगले साल की कार्य योजना होगी तय

   हाइलाइट्स

  • संघ शिक्षा वर्गों की नई योजना पर अमल पर होगा विचार
  • स्थापना शताब्दी वर्ष 2025 के कार्यक्रमों पर होगी चर्चा
  • नागपुर के स्मृति भवन परिसर में होगी बैठक
Advertisment

नागपुर। RSS Annual Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayanmsewak Sangh - RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15, 16 और 17 मार्च को नागपुर के रेशम बाग स्थित स्मृति भवन परिसर में होगी।

आरएसएस (RSS) की प्रतिनिधि सभा की इस बैठक में वर्ष 2023-24 के कार्यों की समीक्षा और अगले वर्ष 2024-25 के दौरान संघ के कार्यों की योजना के बारे में चर्चा की जाएगी।

   बैठक में नए रोडमैप पर होगा मंथन

इसके साथ ही इस बैठक में सरसंघचालक सहित सभी अखिल भारतीय कार्यकर्ताओं के प्रवास स्वयंसेवक प्रशिक्षण के लिए संघ शिक्षा वर्गों की नई योजना पर अमल के बारे में विचार किया जाएगा।

Advertisment

प्रतिनिधि सभा (RSS Annual Meeting) की बैठक में देश के वर्तमान हालात पर विचार और महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

publive-image

   स्थापना शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर होगी चर्चा

बैठक में संघ की कार्य विस्तार योजना को और मजबूत करने के साथ ही वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले संघ की स्थापना शताब्दी वर्ष की पहल और कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी।

बता दें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS Annual Meeting) की स्थापना सन 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी।

Advertisment

   हर तीसरे साल नागपुर में होती है बैठक

उल्लेखनीय है कि संघ की प्रतिनिधि सभा (RSS Annual Meeting) हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों में होती है। प्रत्येक तीसरे साल की प्रतिनिधि सभा का आयोजन आरएसएस (RSS) के मुख्यालय नागपुर में किया जाता है।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार प्रतिनिधि सभा की अखिल भारतीय बैठक में देश के 45 राज्यों से करीब 1500 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

संबंधित खबर:Bomb Found RSS Office: भिंड के संघ कार्यालय में मिला पिन लगा बम, जानें पुलिस पड़ताल में कहां से आने की जताई आशंका!

Advertisment

   सभी प्रतिनिधि और निमंत्रित कार्यकर्त्ता होंगे शामिल

बैठक में सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत, सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सरकार्यवाहक अखिल भारतीय कार्यकारिणी (RSS Annual Meeting) क्षेत्र और प्रांत कार्यकारिणी संघ के निर्वाचित अखिल भारतीय प्रतिनिधियों के साथ सभी विभाग प्रचारक और सहयोगी संगठनों के निमंत्रित कार्यकर्ता शामिल होंगे।

संबंधित खबर: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी का मंथन, 29 फरवरी के बाद जारी हो सकती है पहली लिस्ट

hindi news news today Bansal News Nagpur news today Rashtriya Swayanmsewak Sangh news rss news RSS Pratinidhi Sabha in Nagpur rss Representatives meeting in Nagpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें