RSS: ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 4 दिवसीय विधिक संगठन प्रचारक वर्ग जारी है। वर्ग के दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी सदस्यों के विचार जाने और संघ का संदेश सुनाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू समाज के सभी वर्ग के लोगों में एकता और सामाजिक समरसता लाने का संदेश दिया। 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव वर्ग में शामिल हो सकते हैं।
दिवाली से शुरू हुआ वर्ग
RSS का विविध संगठन प्रचारक वर्ग दीवाली से शुरू हुआ है। दोपहर के भोजन में सामाजिक समरसता के तहत घर-घर से जुटाए भोजन का स्वाद लिया गया। इसके बाद RSS प्रमुख ने सभी प्रांत के प्रचारक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम मोहन हो सकते हैं शामिल
31 अक्तूबर से शुरू हुआ प्रशिक्षण वर्ग 4 नवंबर तक चलेगा। इसमें RSS के 31 संगठनों के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं। सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं। 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हो सकते हैं।
सामाजिक समरसता का टारगेट
RSS के प्रशिक्षण वर्ग में वे कार्यकर्ता शामिल हुए हैं जो सामाजिक जीवन में अलग-अलग क्षेत्रों में एक्टिव रहते हैं। प्रशिक्षण वर्ग में आगामी सालों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं को सामाजिक समरसता का टारगेट दिया गया है। कई मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है। सबसे बड़ा मुद्दा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता है।
संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान
सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन के सभी 11 क्षेत्र और 46 प्रांत प्रचारकों को संघ के एजेंडे पंच परिवर्तनों से हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता लाने के प्रयास के लिए इस संदेश को निचले स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी पदाधिकारियों से संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में दिवाली की रात शिवलिंग चोरी: सुबह पूजा करने पहुंचे कॉलोनी के लोग तब चोरी का खुलासा, पुलिस खगांल रही सीसीटीवी
अंदर की बात बाहर नहीं जाने की हिदायत
ग्वालियर में प्रशिक्षण वर्ग में सारे इंतजाम RSS के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं। अंदर की सुरक्षा से लेकर मंच तक की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं पर है। अतिथियों के स्वागत और भोजन तक का जिम्मा संघ के सदस्य संभाल रहे हैं। सभी को मीडिया से दूरी बनाए रखने और अंदर की बात बाहर नहीं जाने की हिदायत दी है।
ये खबर भी पढ़ें: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद ने शिंदे गुट की महिला नेता पर की अभद्र टिप्पणी, शाइना ने किया पलटवार