Advertisment

RSS विधिक संगठन प्रचारक वर्ग: सरसंघचालक मोहन भागवत ने सुनाया संघ का संदेश, 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव हो सकते हैं शामिल

RSS: ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 4 दिवसीय विधिक संगठन प्रचारक वर्ग जारी है। 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव शामिल हो सकते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
RSS Pracharak Varg Mohan Bhagwat cm mohan yadav gwalior hindi news

RSS: ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 4 दिवसीय विधिक संगठन प्रचारक वर्ग जारी है। वर्ग के दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी सदस्यों के विचार जाने और संघ का संदेश सुनाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू समाज के सभी वर्ग के लोगों में एकता और सामाजिक समरसता लाने का संदेश दिया। 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव वर्ग में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

दिवाली से शुरू हुआ वर्ग

RSS का विविध संगठन प्रचारक वर्ग दीवाली से शुरू हुआ है। दोपहर के भोजन में सामाजिक समरसता के तहत घर-घर से जुटाए भोजन का स्वाद लिया गया। इसके बाद RSS प्रमुख ने सभी प्रांत के प्रचारक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

सीएम मोहन हो सकते हैं शामिल

31 अक्तूबर से शुरू हुआ प्रशिक्षण वर्ग 4 नवंबर तक चलेगा। इसमें RSS के 31 संगठनों के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं। सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं। 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हो सकते हैं।

सामाजिक समरसता का टारगेट

RSS के प्रशिक्षण वर्ग में वे कार्यकर्ता शामिल हुए हैं जो सामाजिक जीवन में अलग-अलग क्षेत्रों में एक्टिव रहते हैं। प्रशिक्षण वर्ग में आगामी सालों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं को सामाजिक समरसता का टारगेट दिया गया है। कई मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है। सबसे बड़ा मुद्दा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता है।

Advertisment

संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान

[caption id="attachment_691122" align="alignnone" width="674"]rss RSS का प्रशिक्षण वर्ग[/caption]

सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन के सभी 11 क्षेत्र और 46 प्रांत प्रचारकों को संघ के एजेंडे पंच परिवर्तनों से हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता लाने के प्रयास के लिए इस संदेश को निचले स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी पदाधिकारियों से संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में दिवाली की रात शिवलिंग चोरी: सुबह पूजा करने पहुंचे कॉलोनी के लोग तब चोरी का खुलासा, पुलिस खगांल रही सीसीटीवी

Advertisment

अंदर की बात बाहर नहीं जाने की हिदायत

ग्वालियर में प्रशिक्षण वर्ग में सारे इंतजाम RSS के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं। अंदर की सुरक्षा से लेकर मंच तक की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं पर है। अतिथियों के स्वागत और भोजन तक का जिम्मा संघ के सदस्य संभाल रहे हैं। सभी को मीडिया से दूरी बनाए रखने और अंदर की बात बाहर नहीं जाने की हिदायत दी है।

ये खबर भी पढ़ें:शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद ने शिंदे गुट की महिला नेता पर की अभद्र टिप्पणी, शाइना ने किया पलटवार

Mohan Bhagwat Rashtriya Swayamsevak Sangh मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ legal organization of RSS Pracharak Varg message of RSS RSS gave the message of unity RSS का विधिक संगठन प्रचारक वर्ग RSS का संदेश RSS ने दिया एकता का संदेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें