Advertisment

RSS Meeting in Kerala: RSS की केरल में आज से अहम बैठक शुरू, 32 संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल; इन मुद्दों पर होगी चर्चा

RSS Meeting in Kerala: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक समन्वय बैठक आज से केरल के पलक्कड़ में शुरू होने जा रही है। JP नड्डा भी होंगे शामिल

author-image
aman sharma
RSS Meting in Kerala

RSS Meting in Kerala representatives of 32 organizations annual coordination meeting of RSS start today Kerala Hindi News

RSS Meeting in Kerala: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक समन्वय बैठक आज से केरल के पलक्कड़ में शुरू होने जा रही है। आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने कहा कि संघ की यह बैठक सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दो सितंबर तक चलेगी। आरएसएस की यह बैठक में कुल 32 सहयोगी संगठनों के 320 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। रएसएस की समन्वय बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में अहम विषयों पर भी चर्चा हो सकती है। खास बात यह है कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद आरएसएस की अपने सहयोगी संगठनों के साथ यह पहली समन्वय बैठक है।

Advertisment
आरएसएस के लिए यह बैठक होगी खास

RSS की इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह भी मौजूद रहेंगे। पिछले साल यह बैठक पुणे में आयोजित की गई थी। बैठक ऐसे समय में खास तौर पर काफी अहम है, जब भारतीय जनता पार्टी के लिए नया अध्यक्ष चुना जाना है। साथ ही जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में चुनाव इसी साल होने वाले हैं, लेकिन अभी झारखंड और महाराष्ट्र की चुनावी तारीखों का ऐलान होना बाकी है। जबकि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है।

RSS शताब्दी वर्ष पर हो सकती है चर्चा

आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर के अनुसार, समन्वय बैठक में इस पर बात होगी कि कैसे संघ परिवार की सहयोगी संस्थाओं के बीच समन्वय और बेहतर बनाने पर कार्य किया जा सकता है। समन्वय बैठक में सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक RSS के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी है। साथ ही इस बैठक में सामाजिक समरसता, उपनिवेशवाद को पूरी तरह से खत्म करना, पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक संबंधों को पहले से और मजबूत करना जैसे मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। बैठक में संघ के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठनों की कार्यकलापोंपर रिपोर्ट पेश करेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा 2024 के परिणामों, बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, महिला सुरक्षा, कुछ राज्यों में कृषि और जलवायु संबंधी संकट, आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण जैसे मुद्दे भी इस चर्चा में शामिल किए जाएंगे। बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। 2019 में अकेली 303 सीटे जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार एनडीए के साथ मिलकर 300 का आंकड़ा पार करने में विफल रहा था।

Advertisment

वहीं, सिर्फ भाजपा की 240 सीटें आई थीं। वहीं, इस बार केरल में इस बैठक का आयोजन हो रहा है, लेकिन इसी केरल में भाजपा सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी। अब देखना होगा कि इस बैठक के बाद क्या परिणाम निकलते हैं।

ये भी पढ़ें- Asna Cyclone: पाकिस्तान की तरफ बढ़ने लगा असना तूफान, मध्यप्रदेश में दिखेगा असर! 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने से पहले ब्लैक आउट हुई Emergency, कंगना ने जारी किया वीडियो!

Advertisment
rss meeting Important meeting RSS meeting in Kerala representatives of 32 organizations RSS meeting participation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें