बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रभारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री मदन दास देवी का आज तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से तबीयत खराब होने के कारण वह घर पर ही रह रहे थे।
इसलिए, एक साल पहले उनका हरिद्वार के पालमपुर के आयुर्वेद संस्थान में पंचकर्म और अन्य उपचारों से भी इलाज किया गया था। इस बीच खबर है कि उनके पार्थिव शरीर का कल सुबह 25 जुलाई को पुणे में अंतिम संस्कार किया जाएगा।मदनदास देवी ने बचपन से ही
अपना जीवन राष्ट्र सेवा और संघ कार्य में बिताया। अपने जीवन के लगभग 70 वर्ष तक उन्होंने संघ के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया। वह संघ से लेकर बीजेपी के राजनीतिक पर्यवेक्षक के तौर पर भी काम कर रहे थे।
Veteran RSS Pracharak, (Former Sahasarakaryavah, Former National Organising Secretary of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishat) Sri Madan Das Devi ji (81years) passes away at 5.00 AM on Monday morning at Rashtrotthana Hospital, Rajarajeshwari Nagar, Bengaluru.
Antim Darshan to be… pic.twitter.com/sUOdKvICoM
— RSS (@RSSorg) July 24, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया।उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला, शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं
और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।ओम शांति!।
श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2023
ये भी पढ़ें:
MP News: मणिपुर मामले में जगदलपुर बंद, भोपाल में कांग्रेस का गांधीवादी विरोध प्रदर्शन
Amit Shah: आंध्र प्रदेश में बनेगी भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा, इतने करोड़ का आएगा खर्चा
Over Emotional Child: क्या आपका बच्चा है दूसरों बच्चों के मुकाबले ओवर इमोशनल, ऐसे रखें ख्याल
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल