Advertisment

RSS Chitrakoot Meeting : श्रीराम मंदिर निर्माण पर अब RSS की सीधी निगाह , ट्रस्ट में किए जा सकते हैं कुछ फेरबदल

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट RSS Chitrakoot Meeting अब सीधे RSS की निगाह में रहेगा। चित्रकूट में चल रही RSS की बैठक में इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रह रही है

author-image
Bansal News
RSS Chitrakoot Meeting : श्रीराम मंदिर निर्माण पर अब RSS की सीधी निगाह , ट्रस्ट में किए जा सकते हैं कुछ फेरबदल

सतना। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट RSS Chitrakoot Meeting अब सीधे RSS की निगाह में रहेगा। चित्रकूट में चल रही RSS की बैठक में इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रह रही है। संघ ये सुनिश्चित करना चहता है कि मंदिर निर्माण प्रक्रिया में कहीं भी कोई विवाद या बाधा ना पैदा हो। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्र्स्ट से जुड़े कुछ दूसरे लोगों को भी चित्रकूट बैठक में बुलाया गया है। ट्रस्ट में कुछ फेरबदल भी किए जा सकते हैं ।

Advertisment

RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी सरकार्यवाह भैयाजी जोशी अब इस मामले पर निगाह बनाए हुए हैं। वे जल्द अयोध्या भी जा सकते हैं। दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के लिए कथित जमीन घोटाले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब एक्शन मोड में आया है, फिलहाल ट्रस्ट ने नई जमीन की खरीद पर रोक लगा दी है। बिजैसी क्षेत्र में जमीन खरीद के दौरान दो करोड़ की जिस भूमि का 18 करोड़ में हुए सौदे को लेकर घोटाले के आरोप लगे थे। उसी के पास कोल डिपो क्षेत्र में कई हेक्टेयर जमीन का सौदा तय था, उसकी रजिस्ट्री होनी थी, उसे रोक भी दिया गया है।

RSS Chitrakoot meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें