Advertisment

RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS चीफ मोहन भागवत बोले, बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है

RSS Chief Mohan Bhagwat:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं।

author-image
Bansal news
RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS चीफ मोहन भागवत बोले, बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है

RSS Chief Mohan Bhagwat:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। इस बार वामपंथ पर करारा हमला बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा है कि स्कूलों में छोटे बच्चों से उनके निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि वामपंथी विचारधारा ने पूरी दुनिया में बहुत तबाही मचाई है।

Advertisment

RSS चीफ भागवत ने कहा कि इसी तरह ये वामपंथी अमेरिकी संस्कृति को भी दूषित करना चाहते हैं और वे कामयाब भी हो गए हैं, वे न केवल हिंदुओं या भारत के बल्कि पूरी दुनिया के ही विरोधी हैं।

मोहन भागवत पुणे में एक मराठी पुस्तक 'जगाला पोखरणारी डावी वालवी' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं गुजरात में एक विद्यालय में गया था, जहां एक विद्वान ने मुझे एक किंडरगार्टन (केजी) स्कूल का निर्देश दिखाया।

इसमें कहा गया था कि शिक्षकों को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि क्या केजी-2 के बच्चे अपने निजी अंगों के नाम जानते हैं। वामपंथी परिवेश का हमला यहां तक पहुंच गया है और यह लोगों की मदद के बिना संभव नहीं है।'

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप का दिया उदाहरण

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारी संस्कृति की सभी पवित्र चीजों पर ऐसे हमले किए जा रहे हैं। भागवत ने कहा, 'अमेरिका में (डोनाल्ड ट्रंप के बाद) नई सरकार बनने के बाद पहला आदेश स्कूल से संबंधित था, जिसमें शिक्षकों से कहा गया था कि वे विद्यार्थियों से उनके लिंग के बारे में बात न करें। विद्यार्थी खुद इसके बारे में निर्णय लें। अगर कोई लड़का कहता है कि वह अब लड़की है तो लड़के को लड़कियों के लिए बने शौचालय का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए।'

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: राजस्थान-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Crow Facts: क्या कौए सचमुच होते हैं चतुर ? रिसर्च में किया गया ये दावा

Parliament Session Today: संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज से आगाज, इस दिन नए भवन में स्थानांतरित होगी संसद, जानें होगा खास

Advertisment

Health Tips: हड्डियों को खोखला कर रहीं ये 3 चीजें, आज से ही बना लें दूरी  

Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?

Healthy Spices: रोजाना सुबह से पिएं इस मसाले का पानी, मौसमी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Advertisment
rss chief mohan bhagwat rss chief mohan bhagwat latest news mohan bhagwat controversy mohan bhagwat proivate parts name
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें