/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rss-chief-mohan-bhagwat-indore-visit-vhp-event-2025-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- RSS प्रमुख मोहन भागवत का दो दिवसीय इंदौर दौरा।
- 250 विधि विशेषज्ञों संग होगा विहिप का राष्ट्रीय अधिवेशन।
- मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक ‘कृपा सार’ का करेंगे विमोचन।
RSS Chief Mohan Bhagwat Indore Visit 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज इंदौर दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह उनका चौथा इंदौर दौरा होगा। वे दो दिन शहर में रहेंगे और विहिप के दो दिवसीय राष्टीय अधिवेशन में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 250 विधि विशेषज्ञों संग होगा। साथ ही आरएसएस चीफ संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों से आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार करेंगे। रविवार 14 सितंबर को वे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक 'कृपा सार' का विमोचन भी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आज शाम इंदौर पहुंचेंगे RSS प्रमुख
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज शनिवार 13 सितंबर की शाम 6:15 बजे नागपुर से इंदौर आएंगे। वे संघ कार्यालय, पंत वैद्य कॉलोनी स्थित सुदर्शन भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। संघ कार्यकर्ताओं ने आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
संघ और VHP पदाधिकारियों से रणनीतिक चर्चा
डॉ. भागवत अपने दौरे के दौरान संघ और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। आगामी कार्यक्रमों और कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। वे आगामी हिंदू सम्मेलन और अन्य राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
विहिप का दो दिवसीय अधिवेशन
दरअसल, इंदौर में 13-14 सितंबर को पीपल्यापाला स्थित मधुर मिलन गार्डन में विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय लीगल सेल का अधिवेशन किया जा रहा है। इसमें देशभर से आए 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, रिटायर्ड जज और विधि विशेषज्ञ भाग लेंगे। संघ प्रमुख इस अधिवेशन में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... Hemant Khandelwal: बैतूल में समारोह के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया भर्ती
‘कृपा सार’ पुस्तक का करेंगे विमोचन
रविवार 14 सितंबर को डॉ. मोहन भागवत दोपहर 3:15 बजे, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक 'कृपा सार' का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिखी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें