/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RSS-Chief-Mohan-Bhagwat-3-children-and-bjp-statement-sangh-shatabdi-samaroh-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मोहन भागवत ने फिर कही 3 बच्चों की बात
मोहन भागवत बोले-हमारा हर सरकार से अच्छा रिश्ता
RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी परिवारों को 3 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में परिवार व्यवस्था बनी रहे और देश की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे, इसके लिए जरूरी है कि 3 बच्चे सभी परिवारों में रहें। RSS प्रमुख भागवत ने संघ शताब्दी समारोह के तहत दिल्ली में हो रहे 3 दिवसीय सम्मेलन दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1961075781964279864
सरकार को लेकर क्या बोले मोहन भागवत
RSS और बीजेपी के बीच मतभेद के सवाल पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमारा हर सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों, दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है, लेकिन कुछ व्यवस्थाएं ऐसी भी हैं जिनमें कुछ आंतरिक विरोधाभास हैं। कुल मिलाकर व्यवस्था वही है, जिसका आविष्कार अंग्रेजों ने शासन करने के लिए किया था। इसलिए, हमें कुछ नवाचार करने होंगे। भले ही कुर्सी पर बैठा शख्स हमारे लिए पूरी तरह से समर्पित हो, उसे यह करना ही होगा और वह जानता है कि इसमें क्या बाधाएं हैं। वह ऐसा कर भी सकता है और नहीं भी। हमें उसे वह स्वतंत्रता देनी होगी, कहीं कोई झगड़ा नहीं है।
'मतभेद हो सकते हैं, मनभेद बिल्कुल नहीं हैं'
https://twitter.com/BansalNews_/status/1961079289052623110
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मतभेद के कोई मुद्दे नहीं होते। मतभेद होता है, सबका होता है। हमारे यहां मतभेद के विचार कुछ हो सकते हैं। मनभेद बिल्कुल नहीं हैं। एक-दूसरे पर विश्वास है। जो प्रयत्न कर रहे हैं, वो प्रामाणिकता से कर रहे हैं। निस्वार्थ बुद्धि से कर रहे हैं। क्षमता अपनी-अपनी है, परिस्थिति अपनी-अपनी है। अलग-अलग चलेंगे तो भी अलग-अलग जाना नहीं हैं। सबको एक जगह जाना है।
'सबकुछ संघ तय करता है, ये पूर्णत: गलत बात है'
संघ प्रमुख ने कहा कि सबकुछ संघ तय करता है। ये पूर्णत: गलत बात है। ये हो ही नहीं सकता। मैं 50 साल से शाखा चला रहा हूं। कोई शाखा के बारे में मुझे सलाह दे तो मैं एक्सपर्ट हूं, लेकिन वो राज्य चला रहे हैं अनेक वर्षों से। राज्य के बारे में एक्सपर्ट वो हैं। मेरी एक्सपर्टाइज वो जानते हैं। उनकी एक्सपर्टाइज मैं जानता हूं। इस मामले में सलाह तो दे सकते हैं, क्योंकि लोग देखने से भी सीखते हैं। परंतु डिसीजन तो उस फील्ड में उनका है। इस फील्ड में हमारा है। इसलिए हम तय नहीं करते। हम तय करते तो इतना समय लगता क्या ? हम नहीं करते। हमको करना नहीं है। टेक योर टाइम। हमको कुछ कहना नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रमोशन के लिए IAS अफसरों को दिखाना होगा प्रॉपर्टी का ब्यौरा, 31 जनवरी तक सबमिट कर सकते हैं IPR
'हम अखंड भारत के समर्थक'
[caption id="attachment_885498" align="alignnone" width="1083"]
RSS चीफ मोहन भागवत[/caption]
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमने विभाजन का विरोध किया था। हम अखंड भारत के समर्थक हैं और हमारा इस पर यकीन है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हम सभी की एक पहचान है। सभी लोग हिंदू हैं और उनकी एक ही पहचान है। एकता की बात वहां की जाए, जहां कोई अंतर हो।
काशी-मथुरा जैसे किसी भी आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा संघ
RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर एकमात्र ऐसा आंदोलन था, जिसका संघ ने समर्थन किया था और वह काशी-मथुरा जैसे इस तरह के किसी अन्य अभियान का समर्थन नहीं करेगा। लेकिन स्वयंसेवक इसमें शामिल हो सकते हैं।
MP CS Anurag Jain Extension: मप्र के मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल बढ़ा, CM ने दी एक साल के एक्सटेंशन की बधाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CS-Anurag-Jain-Extension-1-year-hindi-news.webp)
MP CS Anurag Jain Extension: मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के कार्यकाल को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। मुख्य सचिव जैन को 1 साल का एक्सटेंशन मिल गया है। हालांकि इस बारे में अभी सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी नहीं किए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार, 28 अगस्त देर शाम अपने एक्स अकाउंट पर मुख्य सचिव अनुराग जैन को का कार्यकाल 1 साल बढ़ाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें