RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में नर्सिंग और पैरामेडिकल के फील्ड में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में सीटों की संख्या में इजाफा किया गया है। अब इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 20546 पद भरे जाएंगे। जबकि पहले 17160 पद पर भर्ती निकाली गई थी। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 3386 पद बढ़ाए गए हैं।
एक लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा साल 2023-24 के बजट में मेडिकल क्षेत्र में एक लाख पद पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इन पदों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें:-MP HC Recruitment: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में ‘ग्रुप डी’ के पद पर भर्ती जल्द, जानें उम्र सीमा
इतने पदों पर भर्ती
नर्सिंग और पैरामिडकल के इन्हीं पदों को भरा जाएगा देखें किस पद पर कितनी होगी भर्ती।
- नर्सिंग ऑफिसर- 8750
- फीमेल हेल्थ वर्कर- 4847
- फार्मासिस्ट- 3067
- लैब टेक्निशियन- 2190
- असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 1178
- आई असिस्टेंट- 117
- डेंटल टेक्निशियन – 151
- ईसीजी टेक्निशयन- 246
- कुल 20546 पद पर भर्ती होगी
ये भी पढ़ें:-BPSC 69th Recruitment: बिहार में अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, जानें योग्यता
यहां से करें आवेदन
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड द्वारा ऑक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ के पद पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं। आवेदन करने के लिए RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in.
ये भी पढ़ें:-ICG Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए इंडियन कोस्टगार्ड में निकली भर्ती, इस पते पर ऑफलाइन करें आवेदन
कब से कब तक करें आवेदन
आपको बता दें की आवेदन की शुरुआत 10 जुलाई 2023 से की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा 8 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 2058 पद भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:-
डॉक्टर को मिला 500 रुपये का नकली नोट, मज़ाकिया अंदाज में किया शेयर
Nirmala Buch passed away: MP की पहली महिला CS निर्मला बुच का निधन
बिना JEE पास किए देश के टॉप आईआईटी कॉलेज से करें बैचलर ऑफ साइंस, जानें एडमिशन प्रक्रिया
हॉलिवुड सुपरस्टार Tom Cruise बोले, “नमस्ते! आप कैसे है? फैंस ने भी लुटाया प्यार
rsmssb, rsmssb recruitment, staff nurse recruitment, paramedical recruitment 2023, staff nurse paramedical recruitment in hindi