Advertisment

Amul: अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Amul: अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी Amul: अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

author-image
Bansal News
Amul: अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Amul: मशहूर डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी (RS Sodhi) ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के एमडी आरएस सोढी पिछले 13 साल से इस पद को संभाल रहे थे। वहीं बता दें कि उनकी जगह जीसीएमएमएफ के CEO जयेन मेहता (Jayen Mehta) अस्थाई रूप से ये जिम्मेदारी संभालेंगे।

Advertisment

बता दें कि सोढ़ी को बदलने का फैसला गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) की बोर्ड बैठक में लिया गया, जो अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली किसान को-ऑपरेटिव संस्था है. जीसीएमएमएफ, मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजारों में दूध बेचता है. यह कोऑपरेटिव संस्थान प्रतिदिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध बेचता है, जिसमें से दिल्ली-एनसीआर में लगभग 40 लाख लीटर दूध की बिक्री होती है

बता दें कि साल 1982 मेंआरएस सोढी इस कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने कंपनी में बतौर सीनियर सेल्स मैनेजर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2000 से 2004 तक कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर भी रहे। जून 2010 से उन्हें अमूल का एमडी बनाया गया। जिसके बाद पिछले 13 सालों से वह बतौर एमडी कंपनी की कमान संभाले हुए थे। सोढ़ी को साल 2017 में 5 साल का सेवा विस्तार दिया गया था।

कंपनी की बात की जाए तो अमूल देश के डेयरी उद्योग की दिग्गज कंपनियों में शामिल है। अमूल फूड और एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 61 हजार करोड़ रुपए रहा था।

Advertisment
Amul rs sodhi अमूल amul coo Amul Managing Director Amul MD GCMMF gojarat cooperative milk marketing fedration jayen mehta अमूल एमडी आरएस सोढी जयेन मेहता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें