Gujrat News: गुजरात के स्कूलों में अब नई एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी शुरू की जा रही है. राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रार्थना में गीता के श्लोक को पढ़ाने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं गीता के श्लोक पढ़ाने के साथ-साथ उनके उच्चारण को लेकर भी कम्पटीशन करवाया जाएगा.
जिसमें बच्चों को साल के दरमियान 51,000 रूपए का इनाम दिया जाएगा. इस प्रैक्टिस के लिए विडियो कंटेंट तैयार किया गया है. अहमदाबाद रूरल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अहमदाबाद रूरल एरिया में आने वाले सभी स्कूल में प्रार्थना में गीता के 51 श्लोकों को शामिल किया गया है.
क्यों किया जा रहा है शामिल
गुजरात के स्कूल में छात्रों को गीत के माध्यम से श्लोक याद करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पर्सनालिटी को निखारना है. इस प्रैक्टिस में श्रीमद्भगवद्गीता को स्कूल की सुबह की प्रर्थन में शामिल किया गया है. इससे छात्र गीता को अच्छे तरीके से समझ सकें. बच्चिन को गीता के श्लोक सिखाने के लिए विडियो भी तैयार किया गया है.
स्कूल में सुबह की प्रर्थना में विडियो चलाया जाएगा. जिससे बच्चे श्लोक को पढ़ और याद कर पाएं. विडियो के अलावा इस प्रैक्टिस के लिए और भी एक्टिविटी भी तैयार की गई हैं.
51 हज़ार का इनाम दिया जाएगा
इस एक्टिविटी में विडियो के माध्यम से गीता के 51 श्लोक सिखाए जाएंगे. प्रैक्टिस विडियो की मदद से एक श्लोक एक हफ्ते तक बच्चों को सिखाया जाएगा. राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने अहमदाबाद रूरल जिला शिक्षा अधिकारी के साथ इस प्रोजेक्ट लोकार्पण किया गया है.
उन्होंने बताया कि गीता के श्लोक पढ़ने और सीखने में बच्चों की रूचि बढ़ रही है. जिसकी वजह से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. बच्चों की बढ़ती रूचि को देखते हुए गीता प्रेमवर्धन स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा.
छात्रों को इस स्पर्धा में जीतने पर साल के दरमियान 51,000 इनाम और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.