/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shahdol-News-घूंघट-की-आड़-में-लूट-लिया-40-लाख-का-सोना-शहडोल-में-5-महिलाओं-ने-किया-ये-काम-01.jpg)
शहडोल। Shahdol News : राज्य के शहडोल जिले में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की अजीबोगरीब घटना हुई है। जिले के गांधी चौराहे पर स्थित के एक ज्वेलरी शॉप में 5 शातिर महिलाओं ने लगभग 700 ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर लिए, जिसकी कीमत लगभग लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें-Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले वन माफिया पर इनाम घोषित
जब दुकानदार को चोरी की इस घटना का पता चला तो उसके होश उड़ गए। जब दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखा गया तो दिखा कि महिलाओं ने बड़ी सफाई से गहने के डब्बे को साड़ी में छुपा लिया था। उसने फौरन घटना की लिखित शिकायत नगर के कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिलाओं की तलाश कर रही है।
इस तरह से लगाया चूना
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गांधी चौराहे के समीप स्थित न्यू पायल ज्वेलर्स में 5 महिलाएं आयीं। उन्होंने घूँघट कर रखा था। उन महिलाओं ने दुकानदार से सोने के टॉप्स और अन्य गहने दिखने की मांग की। लिहाजा दुकानदार उन्हें आभूषणों के डिजाइन दिखाने लगा। इसी बीच महिलाओं ने दुकानदार का ध्यान भटका कर करीब 700 ग्राम वजन के आभूषण का एक कीमती डब्बा गायब कर दिया।
साड़ी में गहना छुपा कर फरार हुई महिला
महिलाओं के जाने के बाद जब दुकानदार ने ज्वेलरी का मिलान किया, तो उसके होश उड़ गए। जो डब्बा गायब हुआ था, उसमें रखे आभूषण की कीमत लगभग 40 लाख रुपये थी। जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो दिखा कि एक महिला जेवरात का डिब्बा उठाकर एक दूसरी महिला को दे रही है। उस महिला ने डब्बे को अपनी साड़ी में छुपा लिया और दुकान से बाहर निकल गई।
यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी
30 हजार का इनाम घोषित
शहडोल मुख्यालय के डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि लगभग 35 से 40 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुई है। महिलाओं की तलाश की जा रही है। जेवरात चुराने वाली महिलाओं के ऊपर तीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है। शहडोल मुख्यालय के डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी के अनुसार, लगभग 35 से 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुई है। सभी महिलाओं की तलाश जारी है। उन महिलाओं की शिनाख्त जल्द-से-जल्द हो सके इसलिए जेवरात चुराने वाली महिलाओं के ऊपर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें