Advertisment

Bilaspur Crime News: फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा, घर में रखी 1.30 करोड़ से भरी पेटी उठाकर ले गए, जानें कहां से आया इतना कैश

Bilaspur Crime News: फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा, घर में रखी 1.30 करोड़ से भरी पेटी उठाकर ले गए, जानें कहां से आया इतना कैश

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी में काली मंदिर पुजारी के घर फर्जी क्राइम ब्रांच ने धावा बोल दिया। इस फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने जब छापा मारा तो पुजारी का परिवार सदमें में आ गया।

Advertisment

इस फर्जी टीम (Bilaspur Crime News) ने पूरे घर की तलाशी ली और पूरे दस्‍तावेजों की भी जांच की। इस दौरान घर में रखी पेटी पर इस फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम की नजर गई।

टीम इसे अपने साथ लेकर गई। बताया जा रहा है कि 1 करोड़ 30 लाख रुपए इस पेटी में भरे हुए थे। इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस मामले को ठगी के एंगल से भी देखा जा रहा है।

Advertisment

पुजारी के घर में निकले 1.30 करोड़ रुपए

जानकारी मिली है कि कृष्ण कुमार मिश्र काली मंदिर में पुजारी हैं। वह पूजा-पाठ के लिए आसपास के गांवों में भी जाते हैं। इसी के चलते वे 11 अगस्‍त को भी राजनांदगांव के करीब मोहला के मुंदेला गांव गए थे।

इस दौरान वे वहीं पर रुके हुए थे। इधर 13 अगस्त को पुजारी के पास परिजनों ने फोन किया। इस दौरान बताया कि कुछ लोग क्राइम ब्रांच (Bilaspur Crime News) की टीम का नाम बता रहे हैं। वे घर में घुसकर तलाशी ले रहे हैं। वह घर से किसी परिचित विद्या प्रकाश पाण्डे के द्वारा दी गई पेटी उठाकर ले गए हैं।

रकम सुनकर परिजनों के उड़े होश

पुजारी ने पुलिस (Bilaspur Crime News) को जानकारी दी कि 2 महिला और चार पुरुष ने मिलकर उनके घर में उनकी पत्नी, भाभी और परिजनों को पकड़ लिया।

Advertisment

इसके बाद सामने रखी पेटी को तोड़ा और फिर दो लोग मिलकर पेटी को उठाकर भाग गए। इसकी जानकारी पुजारी ने जब अपने परिचित को दी।

उस परिचित ने पुजारी को बताया कि उस पेटी में जमीन बेचने के बाद जो रूपए मिले थे,  वह उस पेटी में रखे हुए थे। यह रकम 1 करोड़ 30 लाख रुपए थी। इस रकम की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए।

पेटी की रकम की किसी को जानकारी नहीं

जानकारी मिली है कि पुजारी के परिचित सकरी गांव के निवासी विद्या प्रकाश पांडेय ने उनके घर कुछ दिनों के लिए पेटी रखवाई थी। पांडेय ने पेटी रखने के दौरान पुजारी से कहा कि इसमें कुछ जरूरी सामान है, जिसे कुछ दिन बाद वापस ले जा लूंगा।

Advertisment

पुजारी को इस पेटी में रुपए होने की कोई जानकारी नहीं थी। जब यह फर्जी क्राइम ब्रांच आई और पेटी लूटकर ले गई तब मामले का खुलासा हुआ।

सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच

इस मामले में एएसपी (Bilaspur Crime News) उमेश कश्‍यप ने जानकारी दी कि इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ है। घटना की सूचना के बाद सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसके आधार पर जांच शुरू की गई है। जल्‍द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में लिथियम माइंस में काम शुरू करने मिली मंजूरी, बैटरी बनाने में होता है लिथियम का इस्‍तेमाल

इतने कैश कहां से आए बड़ा सवाल

पुजारी और उसके परिचित विद्या प्रकाश पांडेय के पास इतना कैश (Bilaspur Crime News) कहां से आया यह बड़ा सवाल है। इसके बाद फर्जी क्राइम ब्रांच के पुजारी के घर पहुंचना वह भी जब तब पुजारी घर पर नहीं है।

इस तरह के कई सवालों की तलाश भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। इसके अलावा जो फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम छापा मारने आई थी तो उसने सिर्फ पेटी ही क्‍यों उठाकर ले गई।

पेटी की जगह घर से अन्‍य दस्‍तावेज और अन्‍य सामान भी ले जा सकती थी। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस घटना को इनकम टैक्‍स, और किसी ठगी की साजिश समेत अन्‍य से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news hindi latest news Bansal News bilaspur crime Chhattisgarh Fraud Chhattisgarh Fraud News CG Fraud News Bilaspur Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें