IPL के 13वें मुकाबले में आज शाम 7:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा(RRvsRCB)। बता दें यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा ।जहां एक तरफ RCB के लिए बतौर कप्तान फाफ डु प्लेसिस होंगे तो दूसरी ओर RR की तरफ से संजू सैमसन मोर्चा संभालेंगे।
हो सकती है मैक्सवेल की वापसी
आज मुकाबले (RRvsRCB) में बेंगलुरु टीम में ग्लेन मैक्सवेल भी की वापसी संभव है। वो अभी तक अपनी शादी के बाद छुट्टियों में थे जिस कारण वो इस IPL सीजन थोड़ी देर से जुड़े। दिलचस्प है कि इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। चहल ने अपने बयान में कहा था कि उनके लिए पैसों की अहमियत नहीं थी और वह RCB में ही रहना चाहते थे, पर किसी ने उनसे इस बारे में बात नहीं की। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में 5 विकेट चटका चुके चहल की चहलकदमी RCB पर भारी पड़ सकती है।
दोनों टीमों के बीच पहले का इतिहास
अब तक कुल 25 मुकाबले RR और RCB (RRvsRCB) के बीच खेले गए हैं। इसमें 10 बार राजस्थान तो वहीं, 12 बार बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी है। 3 मुकाबलों का परिणाम नहीं आ सका। राजस्थान ने एक पारी में बेंगलुरु के खिलाफ सबसे ज्यादा 217 रन बनाए हैं तो वहीं, उसका लोएस्ट टोटल 58 रहा है। बेंगलुरु ने सबसे अधिक 200 और सबसे कम 70 रनों का आंकड़ा राजस्थान के खिलाफ छुआ है।