Advertisment

RRVPN Recruitment 2021: बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

RRVPN Recruitment 2021: बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर भर्ती जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

author-image
News Bansal
RRVPN Recruitment 2021: बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

RRVPN Recruitment 2021: राजस्थान बिजली विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए राजस्थान सरकार ने कुल 2370 पदों (1295 पद और 1075 पद) पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) की ऑफिशियल वेबसाइट, energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Advertisment

राजस्थान राज्य पावर कंपनियों में कुल 2370 पदों (1295 पद और 1075 पद) पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। राजस्थान सरकार की सरकारी बिजली कंपनियों - RVPN, RVUNL, JVVNL, AVVhIL & JdVVNL में विभागों पदों पर भर्ती के लिए सोमवार, 22 फरवरी 2021 को विज्ञापन जारी किया है।

आरवीपीएनएल (RVPNL) ऑनलाइन आवेदन 2021 की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 22 मार्च तक ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इसके साथ ही 1075 पदों के लिए 24 फरवरी से 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए 16 मार्च से आवेदन

दूसरी तरफ, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) द्वारा सभी विद्युत कंपनियों में कुल 1075 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल, 24 फरवरी 2021 से शुरू होने जा रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन 16 मार्च तक किये जा सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार RVPL की ऑफिशियल वेबसाइट, energy.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

रिक्तियों के विवरण- 1295 पद

जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट – 920 पद
स्टेनोग्राफर – 30 पद
जूनियर एकाउंटेंट – 313 पद
जूनियर लीगल ऑफिसर – 13 पद
असिस्टेंट पर्सोनेल ऑफिसर – 11 पद

इन पदों के लिए होंगे 23 फरवरी से आवेदन

असिस्टेंट इंजीनियर
एकाउंट्स ऑफिसर
पर्सोनेल ऑफिसर
जूनियर इंजीनियर – 1
जूनियर केमिस्ट
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट

News rajasthan job gov avvhil recruitment 2021 energy jdvvnl recruitment 2021 jvvnl recruitment 2021 rajasthan state power companies rrvpn recruitment 2021 rvpn recruitment 2021 rvunl recruitment 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें