Advertisment

RRR Oscar Academy: फिर आरआरआर के फैंस के लिए खुशखबरी, इन दिग्गजों को मिला ऑस्कर एकेडमी का न्योता

फिल्म के एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर और ‘नाटू-नाटू’ के कंपोजर एमएम किरावाणी को ऑस्कर एकेडमी में बुलाया गया।

author-image
Bansal News
RRR Oscar Academy: फिर आरआरआर के फैंस के लिए खुशखबरी, इन दिग्गजों को मिला ऑस्कर एकेडमी का न्योता

नई दिल्ली। RRR Oscar Academy एक बार फिर आरआरआर ( RRR) फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है जहां पर फिल्म के एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर और ‘नाटू-नाटू’ के कंपोजर एमएम किरावाणी को ऑस्कर एकेडमी में बुलाया गया। फिल्म को लगातार मिल रही प्रसिद्धि के बाद यह यह मौका फिर मिला है।

Advertisment

जानिए किस एक्टर किस ब्रांच में होना है शामिल

आपको बताते चलें, इस खास मौके पर राम चरण, जूनियर एनटीआर, नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावणी के अलावा ऑस्कर अकेडमी के लिए गाने के राइटर चंद्र बोस को भी न्योता दिया गया। इसके अलावा फिल्म से जुड़े 398 सदस्यों को भी बुलावा भेजा गया है। आइए जानते है,

1.राम चरण और जूनियर एनटीआर को एक्टर्स ब्रांच के लिए
2.सबू सिरिल को प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी के लिए
2.करण जौहर और सिद्धार्थ रॉय कपूर को प्रोड्यूर्स कैटेगरी के लिए
3.नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावाणी को म्यूजिक ब्रांच के लिए
4. क्रांति शर्मा को टेक्नोलॉजी ब्रांच के लिए
5. मनिरत्नम और चैतन्य तामन्हे को डायरेक्टर्स कैटेगरी के लिए
6. पीसी सनथप्रोडक्शन और हरेश हिंगोरानी को वीएफएक्स कैटेगरी के लिए
7. शौनकन को डाक्यूमेंट्री ब्रांच के लिए

नाटू-नाटू के लिए मिला था ऑस्कर

आपको बताते चलें कि,आरआरआर को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स मिल चुके है वहीं पर फिल्म के गाने नाटू-नाटू’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला था। इसके अलावा फिल्म को भी ऑस्कर मिल चुका है। यह फिल्म भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई है। बता दें, एएमपीएएस के अनुसार, 2023 के लिए आमंत्रित किए गए लोगों में 40 प्रतिशत महिलाएं और 34 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों के लोग शामिल हैं। आमंत्रित लोगों में से 52 प्रतिशत अमेरिका के बाहर के 50 देशों तथा क्षेत्रों से हैं। आमंत्रित लोगों में 22 विजेताओं सहित 76 ऑस्कर के लिए नामांकित लोग शामिल हैं।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-

Oscars 2023 : ऑस्कर में भारत ने रचा इतिहास , RRR के Natu Natu को मिला बेस्ट ओरिजनल सांग अवॉर्ड

Bihar Education Department: ऑफिस में जींस, टी-शर्ट पहनकर आना बैन! सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी फरमान

Ryan Siew: प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई गिटारवादक रयान सीव का 26 साल उम्र में निधन

Advertisment

Mumbai News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर मंदिर में की पूजा, पढ़ें विस्तार से

ram charan Jr NTR RRR jr ntr movies oscars 2024 oscars members ram charan daughter ram charan movies ram charan rrr rrr composer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें