Advertisment

छत्तीसगढ़ आएंगे RRR मूवी के स्टार, न्योता स्वीकार किया

छत्तीसगढ़ आएंगे RRR मूवी के स्टार, न्योता स्वीकार किया, RRR movie star Ramcharan Teja will come to Chhattisgarh

author-image
Bansal News
छत्तीसगढ़ आएंगे RRR मूवी के स्टार, न्योता स्वीकार किया

रायपुर। ऑस्कर अवार्ड विजेता सुपर हिट मूवी RRR के स्टार रामचरण तेजा छत्तीसगढ़ आएंगे। भूपेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने उनसे दिल्ली में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता दिया है, जिसे स्वीकर करते हुए तेजा ने छत्तीसगढ़ आने की बात कही है। बता दें कि फिल्म आरआरआर के गीत नाटु नाटु ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा है, जिसके चलते इस फिल्म का कलाकार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उनके छत्तीसगढ़ आने का न्योता स्वीकर करने के बाद से प्रदेश के फैन उनका इंतजार करने में लगे हैं। बता दें कि राम चरण तेजा अभिनेता के साथ-साथ एक बिज़नेसमैन भी हैं। वे मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। तेलुगु के साथ ही राम चरण की फिल्में हिंदी सिनेमा में भी लोकप्रिय हैं। उनकी फिल्म मगधीरा भी टॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है।

Advertisment

publive-image

जूनियर एनटीआर पर फिल्माया है गाना

दरअसल, नाटु नाटु का मतलब होता है नाचना। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। इससे पहले नाटु नाटु के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे। प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थीं।

एसएस राजामौली- नि:शब्द थे

बता दें कि अमेरिका के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म आरआरआर के गीत नाटु नाटु को ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर की श्रेणी में पुरस्कार से नवाज़े जाने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा था कि नि:शब्द हैं। समारोह समाप्त होने के कुछ घंटों बाद राजामौली ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त पत्र साझा किया, जिसमें उन्हें संगीत की विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ने की असीम क्षमताओं का उल्लेख किया था।

Chhattisgarh rrr movie Ramcharan Teja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें