Advertisment

RRR Best Foreign Language Film: विदेशी धरती पर आरआरआर की धूम ! जीते एक के बाद एक 3 अवॉर्ड

author-image
Bansal News
RRR Best Foreign Language Film: विदेशी धरती पर आरआरआर की धूम ! जीते एक के बाद एक 3 अवॉर्ड

RRR Best Foreign Language Film: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक के बाद एक फिल्म की चकाचौंध नजर आ रही है जहां पर साउथ की सुपरस्टार फिल्म आरआरआर (RRR) इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचा रही है. अब फिल्म ने फिलाडेल्फिया फिल्म क्रिटिक्स सर्कल वार्षिक पुरस्कार (Philadelphia Film Critics Circle Annual Awards) में तीन पुरस्कार जीते हैं।

Advertisment

जानिए किन कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

आपको बताते चलें कि, इस खुशखबरी को लेकर आरआरआर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर ट्वीट शेयर किया है जिसमें कहा कि, "3 ट्राफियां #RRRForOscars #RRRMovie के साथ हमें पुरस्कार देने के लिए धन्यवाद @PhilaFCC" कई फैंस ने आरआरआर टीम को बधाई दी. एक फैन ने ट्वीट किया, "बधाई हो‼︎ यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं जितना देखता हूं उससे ज्यादा प्यार करता हूं‼︎ ये जीवन भर की फिल्म है जिसे आप हमेशा के लिए स्क्रीन पर देखना चाहेंगे."। बता दें कि फिल्म को तीन श्रेणी, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ स्कोर/साउंडट्रैक में तीन अवॉर्ड मिले है।

publive-image

जानिए फिल्म के बारे में 

आपको बताते चलें कि, आरआरआर 1920 के दशक में कॉन्सेप्ट पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है, जो अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम नाम के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म मार्च में दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई थी. आरआरआर ने 1,200 करोड़ की कमाई के साथ विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता हासिल की थ।

Alia Bhatt आलिया भट्ट #ajay devgan अजय देवगन आरआरआर एस एस राजामौली RRR ss rajamouli junior ntr Philadelphia Film Awards Philadelphia Film Critics Circle Annual Awards Ramcharan RRR Awards list SS Rajamouli film SS Rajamouli RRR awards जूनियर एनटीआर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें