Advertisment

Railway exam suspended: विरोध के बाद रेलवे ने स्थगित कीं एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाएं

रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है।

author-image
Bansal news
Railway exam suspended: विरोध के बाद रेलवे ने स्थगित कीं एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाएं

नई दिल्ली। रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है।

Advertisment

शिकायतों की होगी जांच

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी।

हमेशा के लिए लगा दी जाएगीपाबंदी

प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी। मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी। यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी।

छात्र अपने सुझाव और समस्या [email protected]  पर भेज सकते हैं.

railway railway exam news RAILWAY EXAMS group d exam group d exam date NTPC exam 2022 Railway exam railway exam cancel railway exam cancel news railway exam cancelled railway exam postpone railway exam postponed railway examz railway group d exam railway group d exam cancel railway group d exam cancel news railway group d exam cancelled railway group d exam date 2022 railway group d exam postponed railway ntpc exam scam railway ntpc result 2021 railway protest RRB group D रेलवे भर्ती परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें