Advertisment

RRB ALP Vacancy 2025: आरआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की डेट आगे बढ़ाई, इस दिन तक करें अप्लाई

RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।

author-image
Vishalakshi Panthi
RRB ALP Vacancy 2025

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 11 मई 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 19 मई 2025 कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in या rrbapply.gov.in पर किया जा सकता है।

Advertisment

महत्वपूर्ण तारीखें:

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 21 मई 2025
  • फॉर्म में करेक्शन की तिथियां: 22 मई से 31 मई 2025

पात्रता:

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है और इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। जिनके पास इंजीनियरिंग डिग्री है, वे भी आवेदन के पात्र हैं।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
  • आयु में छूट: ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। अन्य आरक्षित श्रेणियों और पूर्व सैनिकों को भी सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. रजिस्ट्रेशन: ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और 'Apply' बटन पर क्लिक करें। फिर 'Create an Account' पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें।
  2. लॉगिन: एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, 'Already Have an Account' पर क्लिक करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें।
  3. फॉर्म भरें: सभी जरूरी डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. फीस जमा करें: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  5. प्रिंटआउट: आवेदन की एक कॉपी प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।
Advertisment

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग: ₹500
  • एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन/ट्रांसजेंडर/ईबीसी: ₹250

JEE Advanced Postponed: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए क्या जेईई एडवांस एग्जाम की डेट बढ़ेगी आगे? यहां जानें

JEE Advanced Postponed

JEE Advanced Postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

railway alp eligibility RRB ALP 2025 rrb alp apply online 2025 rrb alp apply online 2025 link rrb alp apply last date rrb alp 2025 vacancy rrb alp 2025 apply online rrb alp 2025 sarkari result rrb alp 2025 exam date RRB ALP Recruitment 2025 rrb alp application form 2025 railway alp eligibility in hindi railway alp eligibility age rrb alp application form 2025 date rrb alp apply 2025 railway alp vacancy 2025 rrb alp 2025 notification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें