RRB ALP 2025 Result Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा CEN 1/2024 के तहत सहायक लोको पायलट (ALP) पद के लिए आयोजित CBT 2 परीक्षा 2 और 6 मई को कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम अब घोषित कर दिया गया है। RRB ALP CBT 2 Result 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है। जारी मेरिट लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्हें कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) के लिए पात्र माना गया है।
अब होगा एप्टीट्यूड टेस्ट
CBT 2 में सफल अभ्यर्थियों को अब कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) देना होगा। इस टेस्ट की अवधि 68 मिनट होगी और इसमें 5 अलग-अलग परीक्षणों की बैटरी शामिल होगी। ALP पद के लिए योग्य माने जाने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट में कम से कम 42 टी-स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह मानक सभी पर समान रूप से लागू होगा और किसी भी आधार पर छूट नहीं दी जाएगी। विशेष बात यह है कि इस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध “Shortlisted Candidates Merit List” लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
- अपनी रोल नंबर से लिस्ट में नाम खोजें।
भर्ती से जुड़ी जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 18,799 सहायक लोको पायलट पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। CBT 2 के आधार पर रिक्तियों की संख्या के अनुपात में चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अंतिम चयन सूची एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद जारी की जाएगी।
NEET UG Exam: 75 छात्रों को दोबारा मिलेगा NEET UG परीक्षा देने का मौका, एग्जाम सेंटर्स की बिजली हुई थी गुल
NEET UG Exam: इंदौर हाईकोर्ट ने NTA को आदेश दिया है कि इंदौर-उज्जैन के 75 छात्रों का NEET UG Exam दोबारा लिया जाए। इसके साथ-साथ जल्द रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..