Advertisment

RR vs PBKS IPL 2023 : पंजाब और राजस्थान के धुरंधरों के बीच आज 8वां मुकाबला ! कहां और कैसे देख सकेगें फैंस मैच

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम पर दोनों टीमें अपनी जीत के लिए खेलती नजर आएगी।

author-image
Bansal News
RR vs PBKS IPL 2023 : पंजाब और राजस्थान के धुरंधरों के बीच आज 8वां मुकाबला ! कहां और कैसे देख सकेगें फैंस मैच

Sports News : आज आईपीएल के ताजा अपडेट की बात करें तो आज 5 अप्रैल को आंठवां मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाने वाला है जहां पर गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम पर दोनों टीमें अपनी जीत के लिए खेलती नजर आएगी। यहां पर राजस्‍थान रॉयल्‍स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है तो वहीं पर पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी शिखर धवन संभाल रहे है।

Advertisment

जानिए कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि, यहां पर दोनों टीमों राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्स की बात की जाए तो, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने पहले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद को 72 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। वहीं पंजाब किंग्‍स ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस के श्रेष्ठ प्रदर्शन ने 7 रन से हराया था। उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान और पंजाब दोनों ने अपने-अपने पहले मैच में 185 से ज्‍यादा का स्‍कोर किया था।

Today IPL 2023 match 8: RR vs PBKS

जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

आपको बताते चलें कि, राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। वहीं पर आईपीएल 2023 के आठवें मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। वहीं पर इसके अलावा लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।

Indian Premier League cricket news sports news Rajasthan Royals IPL Headlines punjab kings IPL 2023 Baraspara Cricket stadium IPL 2023 Live IPL 2023 Live Streaming Rajasthan vs Punjab live streaming RR banam PBKS match RR vs PBKS live RR vs PBKS live streaming RR vs PBKS match timing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें