/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RR-VS-PBKS-Dream11-Prediction-IPL-2025-Rajasthan-Royals-and-Punjab-Kings-Match-59.webp)
RR VS PBKS Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Punjab Kings Match 59
RR VS PBKS Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Punjab Kings Match 59: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। एक तरफ जहां पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में मजबूती से खड़ी है, वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला केवल सम्मान बचाने का अवसर होगा। राजस्थान इस सीजन में पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आई है और अब तक केवल 3 मुकाबले जीत पाई है। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 7 मैच जीतकर खुद को शीर्ष तीन टीमों में बनाए रखा है।
[caption id="attachment_819679" align="alignnone" width="1086"]
Shreyas Iyer AND Sanju Samson IPL 2025[/caption]
पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। 11 मैचों में 435 रन बनाकर वे न केवल अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के सबसे सफल अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन चुके हैं। वहीं उनके जोड़ीदार प्रियांश आर्य ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से खूब प्रभावित किया है और इस सीजन का पहला शतक उनके नाम है।
राजस्थान के कप्तान की वापसी पर टिकी निगाहें
राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान संजू सैमसन की वापसी इस मुकाबले में हो रही है। चोट के कारण सीजन की शुरुआत और मध्य में बाहर रहे सैमसन की वापसी से टीम को संतुलन मिलने की उम्मीद है। संजू ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बीच उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए भारी साबित हुई।
हेड-टू-हेड
अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 17 बार राजस्थान ने बाज़ी मारी है, जबकि 12 बार पंजाब किंग्स को जीत मिली है। हालांकि इस सीजन के पहले मुकाबले में भी राजस्थान ने पंजाब को हराया था, लेकिन तब से पंजाब ने शानदार वापसी करते हुए कई अहम मुकाबले अपने नाम किए हैं।
[caption id="attachment_819680" align="alignnone" width="1097"]
PBKS AND RR[/caption]
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए समान रूप से मददगार मानी जाती है, लेकिन दोपहर के मैच में गर्मी के चलते पिच में दरारें आ सकती हैं जिससे स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। जयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों को मुश्किल जरूर होगी। हालांकि नमी कम रहने से राहत मिलेगी, लेकिन तेज़ हवाएं चुनौती को और बढ़ाएंगी।
वैभव सूर्यवंशी या अय्यर किसे बनाए कप्तान!
Dream11 में जीत की चाह रखने वाले यूज़र्स को इस मैच के लिए कप्तान और उपकप्तान के चयन में बेहद सोच-समझकर फैसला करना होगा। पिछले मैच में युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम के गेंदबाज भी बेहतर करना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर, कप्तान श्रेयस अय्यर कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वह एक बार फिर कप्तानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर और वैभव सूर्यवंशी सबसे बेहतर कैप्टनसी पिक्स माने जा रहे हैं।
RR VS PBKS Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
रविवार यानी 18 मई को खेले जाने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for RR vs PBKS Dream11 Prediction
[caption id="attachment_819672" align="alignnone" width="1156"]
Grand League Team for PBKS vs RR Dream11 Prediction IPL 2025 Match 59th[/caption]
Small League Team for RR vs PBKS Dream11 Prediction
[caption id="attachment_819671" align="alignnone" width="1116"]
Small League Team for PBKS vs RR Dream11 Prediction IPL 2025 Match 59th[/caption]
राजस्थान रॉयल्स से चौंकाने वाली वापसी की उम्मीद
हालांकि पंजाब इस समय पॉइंट्स टेबल में ऊपर है और प्लेऑफ की प्रबल दावेदार भी, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स जीत सकती है। कप्तान संजू सैमसन की वापसी से टीम में नया जोश देखने को मिल सकता है और घरेलू मैदान का फायदा भी राजस्थान के पक्ष में जा सकता है।
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR Dream11 Team: प्लेऑफ की दौड़ में भिड़ेंगी बेंगलुरु और कोलकाता, जानें ड्रीम 11 टीम और मुकाबले की हर अहम बात
आईपीएल 2025 का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। जहां पंजाब की नज़रें प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होंगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स हर हाल में जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला रोमांच और जुनून से भरपूर होने वाला है।
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें