Advertisment

RR vs MI Dream11 Team: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले से पहले जानें ड्रीम11 टीम, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट

RR vs MI Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50: IPL 2025 में RR बनाम MI का महामुकाबला 1 मई को जयपुर में। जानें ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट, मौसम और कौन मारेगा प्लेऑफ की रेस में बाज़ी।

author-image
Shashank Kumar
RR vs MI Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50

RR vs MI Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50

RR vs MI Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50 : आईपीएल 2025 का रोमांचक 50वां मुकाबला 1 मई को Sawai Mansingh Stadium, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए भी बेहद अहम है।

Advertisment

एक ओर जहां मुंबई इंडियंस इस समय जीत की लय में है और लगातार 5 मैच जीत चुकी है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को अगर प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखनी है, तो हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।

वैभव सूर्यवंशी से होगी फैंस को उम्मीद

[caption id="attachment_806809" align="alignnone" width="1093"]Vaibhav Suryavanshi, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Vaibhav Suryavanshi[/caption]

14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था। अब जयपुर की अपनी होम ग्राउंड पर एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। राजस्थान की टीम में यशस्वी जायसवाल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 70 रन बनाए थे।

Advertisment

मुंबई का पलड़ा भारी

हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो MI ने RR के खिलाफ अब तक 16 मुकाबले जीते हैं जबकि RR ने 15। इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है और टीम के खिलाड़ी जैसे रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छा खेल रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स को घरेलू फैंस के जोश और आत्मविश्वास का सहारा होगा, खासकर पिछले मैच की बड़ी जीत के बाद।

पिच रिपोर्ट और मौसम (Pitch and Weather Report)

जयपुर के Sawai Mansingh Stadium की पिच पर पिछला मैच महज़ 15.5 ओवर में 205 रन का लक्ष्य हासिल करने का गवाह रहा। यानी यहां रन बनाना आसान है और गेंदबाज़ों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

मैच के दौरान तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और हवा में नमी 27% के आसपास रहने की संभावना है। ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी चुन सकती है।

Advertisment

[caption id="attachment_806811" align="alignnone" width="1094"]RR vs MI Dream11 TEAM RR vs MI Dream11 TEAM[/caption]

Dream11 Prediction: किसे चुनें कप्तान और उपकप्तान?

फैंटेसी लीग खेलने वालों के लिए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल कप्तानी के अच्छे विकल्प हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा उपकप्तान के लिए बेहतरीन विकल्प रहेंगे। दोनों टीमें अपनी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगी, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने की जंग इस मुकाबले को और भी जबरदस्त बना देती है।

RR vs MI Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

गुरूवार यानी 01 मई को खेले जाने वाली राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Advertisment

Grand League Team for RR vs MI Dream11 Prediction

[caption id="attachment_806807" align="alignnone" width="1114"]RR vs MI Dream11 Prediction IPL 2025, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50 Grand League Team for RR vs MI Dream11 Prediction, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50[/caption]

Small League Team for RR vs MI Dream11 Prediction

[caption id="attachment_806808" align="alignnone" width="1111"]Small League Team for RR vs MI Dream11 Prediction, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50 Small League Team for RR vs MI Dream11 Prediction, Rajasthan Royals and Mumbai Indians Match 50[/caption]

RR vs MI: हेड-टू-हेड (Head to Head)

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड-टू-हेड स्कोरलाइन बहुत करीबी है। इन दोनों टीमों में अब तक आईपीएल इतिहास में 30 बार आमने-सामने हुए हैं। इन 30 मैचों में से, MI ने 15 बार जीत हासिल की, जबकि, RR ने उन्हें 14 मौकों पर हराया है और एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है।

कौन मारेगा बाज़ी?

भले ही राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की हो, लेकिन मुंबई इंडियंस का मौजूदा फॉर्म उन्हें इस मैच में फेवरेट बनाता है। अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी, संतुलित बल्लेबाज़ी और घातक गेंदबाज़ MI को जीत का प्रबल दावेदार बनाते हैं।

1 मई को शाम 7:30 बजे जैसे ही RR और MI आमने-सामने होंगे, क्रिकेट प्रेमियों को एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। क्या राजस्थान वापसी कर पाएगी या मुंबई की जीत की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेगी? इसका जवाब मिलेगा जयपुर के मैदान पर।

ये भी पढ़ें:  CSK vs PBKS Dream11 Team: चहल या नूर अहमद? जानिए किसे बनाएं कप्तान और किसे रखें अपनी परफेक्ट ड्रीम11 का हिस्सा

Ipl Hindi News Fantasy Cricket Tips IPL 2025 IPL 2025 Points Table IPL Match Today RR vs MI Dream11 Prediction Rajasthan Royals vs Mumbai Indians RR vs MI Live Updates Vaibhav Suryavanshi Century RR vs MI Jaipur Pitch Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें