Advertisment

RR vs LSG Dream11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, हो जाएंगे मालामाल, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड

RR vs LSG Dream11 Prediction IPL 2025 Match 36 Fantasy Team Tips: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 19 अप्रैल को शाम 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
RR vs LSG Dream11 Prediction IPL 2025

RR vs LSG Dream11 Prediction IPL 2025

RR vs LSG Dream11 Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 19 अप्रैल को शाम 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन अब तक दोनों टीमों की स्थिति अलग-अलग रही है। जहां राजस्थान रॉयल्स अब तक सात मुकाबलों में से सिर्फ दो जीत दर्ज कर पाई है और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

Advertisment

वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चार जीत के साथ अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है और वे पांचवें स्थान पर हैं। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है, खासकर राजस्थान के लिए जो प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स की वापसी की उम्मीदें

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भले ही इस सीजन में संघर्ष किया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा जैसे खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। जायसवाल ने पिछले चार मुकाबलों में तीन अर्धशतक लगाए हैं, जबकि नितीश राणा ने भी मध्यक्रम में अहम पारियां खेली हैं।

वहीं जोफ्रा आर्चर गेंदबाज़ी में प्रमुख हथियार बने हुए हैं, हालांकि उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस इस मुकाबले से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि पिछली बार वे हल्की चोट की वजह से 'रिटायर्ड हर्ट' होकर मैदान से लौटे थे।

Advertisment

[caption id="attachment_798528" align="alignnone" width="1083"]rr vs lsg Ipl 2025 match 36 fantasy team tips राजस्थान रॉयल्स को वापसी की उम्मीदें[/caption]

लखनऊ सुपर जाएंट्स का आत्मविश्वास ऊंचा

लखनऊ की टीम इस सीजन में दमदार दिखी है, हालांकि उन्हें पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, निकोलस पूरन इस सीजन के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज साबित हो रहे हैं, जिन्होंने 208.77 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बना लिए हैं।

उनके अलावा मिचेल मार्श और एडन मार्कराम भी शानदार फॉर्म में हैं और लगातार उपयोगी योगदान दे रहे हैं। गेंदबाजी में दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने मध्य ओवरों में विरोधी टीमों को परेशान किया है, वहीं शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट ने भी अपना असर दिखाया है।

Advertisment

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच और मौसम रिपोर्ट

जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस मुकाबले के लिए तैयार है। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है और औसतन पहली पारी का स्कोर 183 रन के आसपास रहता है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 58 मुकाबलों में से 38 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है, खासकर जब बाद में ओस गिरने की संभावना हो। मौसम की बात करें तो तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

RR vs LSG Head-to-Head: राजस्थान का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में जब भी राजस्थान और लखनऊ आमने-सामने हुई हैं, तो राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा बार जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से राजस्थान ने 4 में जीत दर्ज की है। लखनऊ सिर्फ एक मैच ही जीत सका है। इस रिकॉर्ड को देखकर साफ है कि राजस्थान इस मुकाबले में मानसिक बढ़त के साथ उतरेगा, हालांकि मौजूदा फॉर्म में लखनऊ की टीम कहीं ज्यादा संतुलित नजर आ रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_798529" align="alignnone" width="1104"]rr vs lsg ipl 2025 match 36 fantasy team tips राजस्थान और लखनऊ आमने-सामने[/caption]

RR vs LSG संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान)/(विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे (इंपैक्ट)

लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान)/(विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, मयंक यादव (इंपैक्ट)

Dream11 Prediction: कप्तान और उप-कप्तान के लिए ये हो सकते हैं बेस्ट विकल्प

इस मुकाबले के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम बनाते वक्त निकोलस पूरन को कप्तान बनाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि वह इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुनना समझदारी होगी, क्योंकि वो लगातार रन बना रहे हैं और टीम के शीर्ष क्रम की रीढ़ बन चुके हैं। 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

  1. मिचेल मार्श: इस साल लीग में एलएसजी के लिए मिशेल मार्श बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में हैं, इस प्रक्रिया में उन्होंने कई प्रशंसकों और आलोचकों को चौंका दिया है।
  2. एडन मार्कराम: एडेन मार्करम ने इस सत्र में अपने आईपीएल करियर में पहली बार निरंतरता हासिल की है, और एलएसजी कप्तान ने गेंद के साथ भी उनका उपयोग किया है।
  3. रवि बिश्नोई: लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रतिभाशाली दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज अक्सर मध्य ओवरों में अपनी तेज टर्न और सटीकता से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।
  4. संजू सैमसन: संजू सैमसन को आईपीएल 2025 में आरआर के लिए अभी तक कोई बड़ा स्कोर नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने मौजूदा सीजन में बल्ले से लगातार अच्छा योगदान दिया है।

RR vs LSGDream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

शनिवार यानी 19 अप्रैल को खेले जाने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for RR vs LSG Dream11 Prediction

[caption id="attachment_798513" align="alignnone" width="1104"]Grand League Team for RR vs LSG Dream11 Prediction Grand League Team for RR vs LSG Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for RR vs LSG Dream11 Prediction

[caption id="attachment_798514" align="alignnone" width="1084"]Small League Team for RR vs LSG Dream11 Prediction Small League Team for RR vs LSG Dream11 Prediction[/caption]

RR vs LSG मैच प्रेडिक्शन: कौन जीतेगा आज का मुकाबला?

फैंस को इस मुकाबले में जबरदस्त रोमांच की उम्मीद है। राजस्थान की घरेलू भीड़, लखनऊ की आक्रामक बल्लेबाजी और जयपुर की सपाट पिच- इन तीनों का मेल इस मैच को हाई स्कोरिंग बना सकता है।

इसके अलावा मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम सामूहिक प्रदर्शन और संतुलित संयोजन के कारण जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। बल्लेबाज़ी में लगातार रन बना रहे निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और गेंदबाज़ी में दिग्वेश राठी व रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों के दम पर LSG इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ सकती है।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

ये भी पढ़ें:  GT vs DC Dream11 Prediction: इस तरह बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, भर-भरकर मिलेंगे प्वाइंट्स, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड

Dream11 Fantasy Tips IPL 2025 predictions Dream11 Team Today RR vs LSG Dream11 Prediction RR vs LSG Fantasy Tips IPL 2025 Match 36 RR vs LSG Pitch Report RR vs LSG Playing XI Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants RR vs LSG Match Preview RR vs LSG Head to Head IPL Fantasy Cricket Tips RR vs LSG Dream11 Prediction IPL 2025 RR vs LSG Playing 11
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें