तेलंगाना। तेलंगाना Telangana आरपीएफ कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंसी महिला की जान बचाई। दरअसल, हादसा उस वक्त का है, जब सिकंदराबाद रेल्वे स्टेशन पर महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।
जब महिला ट्रेन में चड़ने में असफल रही तो वह कोच और प्लेटफार्म के बीच जा फसी। हलांकि मौके पर पास खड़े आरपीएफ जवान ने महिला का हाथ खींच कर उसकी जान बचा ली है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH तेलंगाना: आरपीएफ कांस्टेबल ने सिकंदराबाद में ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंसी महिला की जान बचाई। (वीडियो सोर्स: रेलवे) pic.twitter.com/en7ttULNh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2021