/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/03-13-7.jpg)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के संकल्प के तहत शनिवार को भोपाल में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार मेला का शुभारंभ कर प्रथम चरण में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस 'रोजगार मेला' में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य अतिथि उपस्थित रहे। बता दें कि अभियान के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 75 हज़ार 223 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इनमें भोपाल में चयनित 285 युवा भी शामिल हैं।
वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्र दिए
भोपाल में धनतेरस के दिन सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं में खुशी देखी गई। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनिसेटिव की तारीफ की। प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ ही वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस रोजगार मेला में देश के सभी प्रदेशों को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए दिल्ली से जोड़ा गया था। जिसमें पीएम मोदी ने लाइव आकर अपना संबोधन दिया।
सिंधिया ने कहा-
भोपाल में नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि धनतेरस दिन इससे अच्छा उपहार कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगले 11 माह में केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां इसी तरह दी जाएंगी।
भोपाल में 285 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र
- भारतीय रेल मंडल ( भोपाल मंडल ) - 91
- केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल - 46
- आयकर विभाग - 37
- सशस्त्र सीमा बल - 20
- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट - 18
- सेंट्रल बैंक - 18
- सीजीएसटी एवं कस्टम - 15
- सीमा सुरक्षा बल - 10
- सीआईएसएफ. भेल - 10
- आईटीबीपी - 05
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 03
- केनरा बैंक - 03
सीएम से मिले सिंधिया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/02-14-859x540.jpg)
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उनसे नागर विमानन क्षेत्र सहित विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की।
जरूर पढ़ें- Ujjain Bribe News : बिजली कंपनी का सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us