Advertisment

Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield ने नए अवतार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक, जानें फीचर्स, कीमत और बुकिंग डीटेल

Royal Enfield Hunter 350: नया Graphite Grey कलर वेरिएंट मैट फिनिश और Neon येलो हाइलाइट्स के साथ आता है, जिसका डिजाइन शहरी ग्रैफिटी

author-image
anurag dubey
Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield ने नए अवतार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक, जानें फीचर्स, कीमत और बुकिंग डीटेल

हाइलाइट्स 

  • Royal Enfield ने नए अवतार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक
  • जो 20.2 BHP की पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता
  • इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच का सपोर्ट है
Advertisment

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर बाइक Hunter 350 को एक नए अपडेटेड अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसमें Graphite Grey नाम का नया कलर ऑप्शन जोड़ा है, जिसकी कीमत ₹1,76,750 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कलर मिड-वेरिएंट में उपलब्ध होगा और अब Hunter 350 कुल 7 कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है।

Royal Enfield Hunter 350 Motorcycle Price, Images & Colors

Hunter 350 के नए फीचर्स

  • LED हेडलैंप
  • Tripper Navigation Pod
  • Type-C USB चार्जिंग पोर्ट
  • हाई-डेंसिटी फोम सीट (बेहतर कम्फर्ट के लिए)
  • अपडेटेड रियर सस्पेंशन

ये सभी अपग्रेड्स राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं, खासतौर पर लंबी दूरी की यात्राओं के लिए। इंजन और पावर Hunter 350 में पहले जैसा ही 349cc का J-सीरीज एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.2 BHP की पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच का सपोर्ट दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ChatGPT vs Grok: ChatGPT ने Grok को हराया! एआई शतरंज टूर्नामेंट में OpenAI का जलवा, Google तीसरे स्थान पर

बुकिंग और कलर ऑप्शन

नया Graphite Grey कलर वेरिएंट मैट फिनिश और Neon येलो हाइलाइट्स के साथ आता है, जिसका डिजाइन शहरी ग्रैफिटी आर्ट से इंस्पायर्ड है। यह कलर Rio White और Dapper Grey के साथ मिड-वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग रॉयल एनफील्ड डीलरशिप, ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर शुरू हो चुकी है।

Royal Enfield Hunter 350 modified into scrambler: Will get your attention | HT Auto

क्यों है खास?

Hunter 350 को खासतौर पर युवा राइडर्स और सिटी राइडिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी स्टाइलिश लुक, मॉडर्न फीचर्स और किफायती कीमत इसे रॉयल एनफील्ड की सबसे डिमांडिंग बाइक्स में से एक बनाती है।

Advertisment

Bsnl New Plan: BSNL का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ इतने रूपये में 336 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio-Airtel को मिली कड़ी टक्कर

Bsnl New Plan:  सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा धमाकेदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसने प्राइवेट कंपनियों जैसे Jio और Airtel की टेंशन बढ़ा दी है। मात्र ₹1499 में मिलने वाले इस प्लान की वैधता पूरे 336 दिन की है और इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 24GB डेटा और रोज़ाना 100 SMS का फायदा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Royal Enfield royal enfield hunter 350 'Updated Royal Enfield
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें