Advertisment

Royal Enfield Himalayan 750: आने वाली है रॉयल एनफील्ड की पावरफुल एडवेंचर बाइक Himalayan 750, जानें खास फीचर्स

Royal Enfield Himalayan: 750 रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पावरफुल एडवेंचर बाइक Himalayan 750 का टीज़र जारी कर दिया है। यह नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल 750cc पैरेलल-ट्विन इंजन, मॉडर्न डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ 2025 में लॉन्च होगी।

author-image
Shaurya Verma
royal-enfield-himalayan-750-launch-2025-powerful-adventure-bike know price specifications hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड Himalayan 750 का टीज़र जारी
  • नया 750cc इंजन देगा 50hp से ज्यादा पावर
  • 2025 में लॉन्च होगी फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक
Advertisment

Royal Enfield Himalayan 750: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी नई फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन 750 (Himalayan 750) के साथ 2025 में बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी ने EICMA 2025 से पहले इस बाइक का टीज़र “Born at 5,632 metres” टैगलाइन के साथ जारी किया है, जिससे एडवेंचर बाइक प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="1075"]publive-image रॉयल एनफील्ड Himalayan 750 का टीज़र जारी[/caption]

नई Royal Enfield Himalayan 750 कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल और हाई-एंड एडवेंचर टूरर बाइक होगी। यह मौजूदा Himalayan 450 से ऊपर लाइनअप में शामिल होगी और भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च की जाएगी।

Advertisment

नया 750cc पैरेलल-ट्विन इंजन देगा दमदार परफॉर्मेंस 

[caption id="" align="alignnone" width="1045"]publive-image हिमालयन में पहली बार पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा रहा है[/caption]

Royal Enfield Himalayan 750 इंजन पूरी तरह नए 750cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस होगा, जो कंपनी के 650cc ट्विन-सिलेंडर प्लेटफॉर्म का अपग्रेडेड वर्जन है। यह इंजन लगभग 50 hp पावर और 55 Nm टॉर्क से अधिक जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है, जिससे बाइक स्मूथ और हाईवे राइडिंग के लिए उपयुक्त बनती है।

इस बाइक में बायब्रे कैलिपर्स के साथ ट्विन फ्रंट डिस्क ब्रेक, पूरी तरह से एडजस्टेबल USD फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। वहीं, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स इसे ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Advertisment

डिजाइन और फीचर्स: पहले से ज्यादा मॉडर्न और हाई-टेक 

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image पहले से ज्यादा मॉडर्न और हाई-टेक[/caption]

हाल ही में देखे गए टेस्ट म्यूल्स के मुताबिक, नई Royal Enfield Himalayan 750 में डिजाइन के स्तर पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें ज्यादा आकर्षक फ्रंट काउल, ऊंची विंडस्क्रीन, बड़ा फ्यूल टैंक और लिंकेज मोनोशॉक के साथ नया चेसिस दिया गया है।

बाइक में एक TFT डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, और राइडिंग मोड्स को सपोर्ट करता है। यह फीचर्स इसे प्रीमियम एडवेंचर बाइक्स की श्रेणी में ले आते हैं।

Advertisment

इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम जारी 

रॉयल एनफील्ड Himalayan 750 Electric नाम से एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है। हालांकि, फिलहाल इंटरनल कम्बशन इंजन वाला वेरिएंट पहले लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एडवेंचर राइडिंग सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है।

मुकाबला इन बाइक्स से होगा 

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image Honda CB500X[/caption]

नई Himalayan 750 का सीधा मुकाबला Honda CB500X, BMW F 450 GS, Kawasaki KLE 500 और KTM Adventure Series जैसी एडवेंचर बाइक्स से होगा। दमदार इंजन, आधुनिक फीचर्स और मजबूत चेसिस के साथ, यह बाइक सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है।

Toyota SUV launch: टोयोटा ने पेश की दमदार ‘बेबी लैंड क्रूजर FJ’, हो सकती है भारत में भी लॉन्च, जानें फीचर्स

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट  SUV  Land Cruiser FJ से पर्दा उठाया है। इसे एक छोटी लेकिन शक्तिशाली ‘बेबी लैंड क्रूजर’ कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, यह मॉडल 2026 के मध्य तक जापान में लॉन्च किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Royal Enfield Himalayan 750: Himalayan 750 Launch Date Royal Enfield Himalayan 750 Engine Himalayan 750 Specs Royal Enfield Adventure Bike Himalayan 750 Price in India EICMA 2025 Royal Enfield Royal Enfield Himalayan 750 Features Himalayan 750 Design Himalayan 750 Electric Royal Enfield Himalayan 750 News.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें