Advertisment

Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च: इस दिन होगा कीमतों का खुलासा, जानें खास स्‍पेसिफिकेशन और फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 Updated: भारत के साथ-साथ दुनिया में रॉयल एनफील्ड की बाइक सभी लोगों को बेहद पसंद आती हैं।

author-image
Aman jain
Royal Enfield Classic 350 Updated

Royal Enfield Classic 350 Updated

Royal Enfield Classic 350 Updated: भारत के साथ-साथ दुनिया में रॉयल एनफील्ड की बाइक सभी लोगों को बेहद पसंद आती हैं।

Advertisment

हर व्‍यक्ति इस बाइक को एक बार चलाना चाहता है। इस बाइक से लोगों को पहाड़ों पर जाना और धूमना बेहद पसंद होता है। कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 को अपडेट करके मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है।

कंपनी 1 सितंबर से इस बाइक को डिलीवर शुरू करने जा रही है। कंपनी ने अभी Classic 350 Updated मॉडल की कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है।

इस बाइक की कीमत के बारे में जानकारी 1 सितंबर को सभी को मिल जाएगी। आइए हम आपको बाइक की पूरी स्‍पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।

Advertisment

Classic 350 Updated का डिजाइन

Royal Enfield ने Classic 350 में कंपनी ने अपनी बाइक के धांसू लुक को बरकरार रखा है। कंपनी ने इस बाइक पर बड़ा मडगार्ड लगाया गया है।

इस बाइक के डिजाइन को और बेहतर करने के लिए कई मॉडर्न फीचर्स का यूज किया है। इस बाइक में सभी जगह LED लाइट्स देखने को मिलने वाली हैं।

इसी के साथ एडजस्टेबल लीवर भी इस बाइक एड किया गया है। इस बाइक में USB-C चार्जिंग प्वाइंट भी देखने को मिलने वाला है।

Advertisment

publive-image

Classic 350 Updated की पावर

Classic 350 Updated के कुछ वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलैस टायर का यूज किया गया है। जो कि इसके मॉडर्न टच को रेट्रो लुक को बढ़ा रहे हैं।

इस बाइक के पावरट्रेन में कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। बाइक में आपको एयर/ऑयल कूल्ड, 349 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है।

इस इंजन से 20.2 bhp की पावर मिलती है और 27 Nm का टॉर्क भी जेनरेट होता है।

Advertisment

publive-image

नए कलर वेरिएंट में पेश होगी बाइक

कंपनी की मानें तो Classic 350 Updated को 5 थीम और 11 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में क्रोम, Halcyon, मैटे, सिग्नल्स और Redditch ये 5 कलर देखने को मिलने वाले हैं।

Classic 350 Updated का अपडेटेड मॉडल छह कलर ऑप्शन के साथ आया है। इसमें Emerald, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सैंड और स्टील्थ ब्लैक शामिल किए नए हैं।

publive-image

क्‍या हो सकती है बाइक की कीमत

नई क्लासिक 350 की कीमतों को लेकर कंपनी की ओर से किसी भी तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाईक को लगभग 1.93 लाख से 2.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

बाइक bike Royal Enfield Royal Enfield Classic 350 रॉयल एनफील्ड Classic 350 Royal Enfield Classic 350 updated model 2024 Royal Enfield Classic 350 Classic 350 price Classic 350 bookings क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपडेटेड मॉडल 2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्लासिक 350 की कीमत क्लासिक 350 की बुकिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें