नई दिल्ली। (भाषा) मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के बीच राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए 20 करोड़ रुपये देगी। यह राशि आयशर समूह द्वारा राहत कार्यों के लिए पिछले साल घोषित 50 करोड़ रुपये की सहायता के अतिरिक्त होगी। आयशर मोटर्स के तहत आने वाली रॉयल एनफील्ड ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु में राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करने के अलावा चिकित्सा सहायता के लिए निर्धारित राशि जारी की जाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एकम फाउंडेशन के सहयोग से उसने जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में एक ऑक्सीजन संयंत्र चालू किया है। रॉयल एनफील्ड तमिलनाडु के छह सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन जनरेटर के लिए सहायता भी दे रही है।
BSEB Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर बढ़ा बदलाव, नहीं पहन कर जा पाएंगे ये चीजें
BSEB Board Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ड्रेस कोड...