जयपुर। मोटर साइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 मॉडल Royal Enfield All New Classic 350 को राजस्थान के बाजार में उतारा। क्लासिक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड प्रबंधक अनुज दुआ ने जयपुर में बताया कि राजस्थान कंपनी के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है जहां “हम नियमित रूप से ग्राहकों से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेते हैं।”
Soak up the scenery from your timeless machine. Choose from Dark Stealth Black and other exciting new colourways available on the All-New Royal Enfield Classic 350.
Visit: https://t.co/bNPs35ymuw#BeReborn #AllNewClassic350 #RoyalEnfieldClassic #Classic350 #RoyalEnfield pic.twitter.com/q4EJlROv7I
— Royal Enfield (@royalenfield) September 4, 2021
उन्होंने कहा कि, रॉयल एनफील्ड की 150 सीसी से अधिक श्रेणी में राजस्थान के बाजार में 45 प्रतिशत Royal Enfield All New Classic 350 हिस्सेदारी है जिसमें क्लासिक 350 श्रेणी के मॉडल का महत्वपूर्ण 65 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा, “नई क्लासिक 350 हमारे जे सीरीज इंजन पर बनी है और कंपनी ने मोटरसाइकिल के हर पहलू पर काफी ध्यान दिया है।”