Advertisment

Royal Bengal Tiger: सिलीगुड़ी में बाघिन के चार शावकों को बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा गया, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Royal Bengal Tiger: सिलीगुड़ी में बाघिन के चार शावकों को बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा गया, देखें वीडियो

Royal Bengal Tiger: बंगाल (West Bengal) की शान कहे जाने वाले रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bangal Tiger) भारत के साथ अन्य दूसरे देशों में चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यही वजह है कि जब भी यह कैट फैमिली का जीव सफारी पार्क में दिखता है लोग तस्वीरों के लिए बेचैन हो जाते है। दरअसल, हम ये कहानी आपको इसलिए बता रहे है क्योंकि अभी जो आप बाघिन के चार शावकों की हलचल देखेंगे उससे आपका दिन बन जाएगा। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में शीला नाम की रॉयल बंगाल बाघिन के चार शावकों को जन्म के बाद पहली बार बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा गया है।

Advertisment

जिस बाघिन के 4 शावकों को जंगल में छोड़ा गया है उसका नाम शीला है। आपको बता दें कि चूंकि इन जानवरों के विलुप्त होंने से बचाने के लिए उनका देखभाल किया जाता है। जिस वजह से उन्हें पहचानने में कोई दिक्कत न हो इसलिए एक निश्चित नाम दे दिया जाता है। जब वन विभाग ने 4 शावकों को बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा तो उनके ऊपर अलग प्रकार की खुशी थी। देखें वीडियो...

https://twitter.com/AHindinews/status/1579564107912876032?s=20&t=owTHyPcPssDX2jHvqHwWcw

बता दें कि शीला नाम की बाघिन ने इसी साल मार्च 2022 में 5 शावकों को जन्म दिया था। जिसके बाद शावकों की अच्छे से देखभाल की जा सके, इसलिए वन विभाग ने शावकों को अपनी देखरेख में रखा। अब जाकर वन विभाग ने 5 में से 4 शावकों को सफारी पार्क में छोड़ दिया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_160800" align="alignnone" width="680"]publive-image जब रॉयल बंगाल बाघिन 'शीला' ने 5 पांच शावकों को जन्म दिया था ( photo date-10march, 2022)[/caption]

वहीं कोविड साल 2020 में भी रॉयल बंगाल टाइगर ‘शीला’ ने 3 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से 1 शावक की मौत हो गई थी और बाकि 2 शावक स्वस्थ हो गए थे। शीला अब तक 10 शावकों को जन्म दे चुकी हैं।

WEST BENGAL Royal Bengal Tiger Royal Bengal tigress Siliguri tiger cubs video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें