Advertisment

Independence Day 2024: स्‍वतंत्रता दिवस पर रायपुर में रूट डायवर्ट, पुलिस परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले रूट बदले

Independence Day 2024: स्‍वतंत्रता दिवस पर रायपुर में रूट डायवर्ट, पुलिस परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले रूट बदले

author-image
Sanjeet Kumar
Independence Day 2024

Independence Day 2024

Independence Day 2024: छत्‍तीसगढ़ में स्‍वतंत्रता दिवस का 78वां जश्‍न मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर लोगों में उत्‍साह है। राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।

Advertisment

जहां मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय तिरंग फहराएंगे। इसी कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस ग्राउंड पर आने-जाने वाले रास्‍ते को लेकर रूट तय किया है। इसके तहत अलग-अलग रूट निर्धारित किया गया है।

पास वाले वाहनों की एंट्री

स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) पर पुलिस ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में शामि होने के लिए आने वाले आमंत्रित अतिथियों के वाहनों की एंट्री लाल वाहन पास से होगी।

अतिथि अपने वाहन से PWD चौक- छत्तीसगढ़ कालेज चौक- कुन्दन पैलेस- PWD कॉलोनी होकर एमटी वर्क्स शॉप गेट से अंदर आएंगे। यहां से वायरलेस ऑफिस से होते हुए मंच के पीछे VIP पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे और मंच पर पहुंचेंगे।

Advertisment

बिना पास वाले वाहनों की एंट्री

कार्यक्रम में शामिल (Independence Day 2024) होने के लिए जाने वाले लोगों के लिए अलग से पार्किंग की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए बिना पास वाले वाहन सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में खड़े किए जाएंगे। यहां से लोग पैदल पुलिस लाइन आरआई गेट से एंट्री लेंगे।

स्‍कूल बसों के लिए रास्‍ता

कार्यक्रम (Independence Day 2024) स्‍थल पर आने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी संस्थाओं के प्रतिभागियों की बसों को पुलिस लाइन पिछले गेट (धमतरी गेट) पर उतारा जाएगा। यहां से छात्र पैदल जाएंगे और परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को खड़ा किया करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन, द्रौपदी मुर्मू बोलीं- सभी देशवासी हमारा परिवार

Advertisment

यहां भी कर सकेंगे वाहन पार्किंग

जिन लोगों के पास (Independence Day 2024) वाहनों के पास नहीं है वे सिद्वार्थ चौक, पुरानी बस्ती की ओर होते हुए अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में खड़े कर सकते हैं। यहां से आने वाले लोग पुलिस लाइन धमतरी गेट से पैदल होते हुए कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचेंगे।

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt Independence Day CG Politics raipur police cm vishnudeo sai Independence Day 2024 police pared ground
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें